।। आदेश ।।
भारत मौसम विज्ञान विभाग, देहरादून से जारी मौसम पूर्वानुमान के अनुसार जनपद सहित राज्य के जनपदो में दिनांक 28.01.2026 को (ऑरेंज अलर्ट) के दृष्टिगत कहीं कही हल्की से मध्यम वर्षा एवं कुछ स्थानों में भारी वर्षा होरने की सम्भावना व्यक्त की गई हैं। उक्त परिस्थितियों के कारण विद्यालय जाने वाले विद्यार्थियों, विशेष रूप से छोटे बच्चों के स्वास्थ्य एवं सुरक्षा पर प्रतिकूल प्रभाव पड़ने की आशंका हैं।

तथापि, कक्षा 10 एवं कक्षा 12 के वे विद्यार्थी जो CBSE, ICSE, उत्तराखण्ड बोर्ड अथवा अन्य मान्यता प्राप्त बोर्ड परीक्षाओं में सम्मिलित होने वाले हैं, उनकी बोर्ड परीक्षा की तैयारी को दृष्टिगत रखते हुये, विद्यालय द्वारा यदि अध्ययन/प्रायोगिक/प्री-बोर्ड परीक्षा से सम्बन्धित कोई शैक्षणिक गतिविधि आयोजित की जाती है, तो उसके लिए मुख्य शिक्षा अधिकारी, ऊधम सिंह नगर से पूर्व अनुमति प्राप्त अनिवार्य होगा।
उक्त परिस्थितियों में विद्यार्थियो के हित एवं सुरक्षा को दृष्टिगत रखते हुये यह आदेश निर्गत किया जाता है कि दिनांक 28.01.2026 (बुधवार) को जनपद ऊधम सिंह नगर के समस्त शासकीय, अशासकीय सहायता प्राप्त एवं निजी विद्यालयों में कक्षा 12 तक के समस्त विद्यार्थियो तथा सभी आंगनबाड़ी केन्द्रों के बच्चों हेतु अवकाश घोषित किया जाता हैं।
अतः निर्देशित किया जाता है कि समस्त तहसील एवं सम्बन्धित विभाग उक्त आदेश का कड़ाई से अनुपालन कराना सुनिश्चित करें। यदि कोई विद्यालय उक्त आदेश की अवहेलना करता है तो आपदा प्रबन्धन अधिनियम-2005 के अन्तर्गत उनके विरूद्ध कठोर दण्डात्मक कार्यवाही सुनिश्चित की जाये। दिनांक- जनवरी, 2026
(नितिन सिंह भदौरिया) जिलाधिकारी/अध्यक्ष, जनपद आपदा प्रबन्धन प्राधिकरण, ऊधमसिंह नगर।
ऊधमसिंह नगर।
कार्यालय जिलाधिकारी,
जिला आपदा प्रबन्धन प्राधिकरण एवं आपातकालीन परिचालन केन्द्र, ऊधमसिंह नगर। दूरभाष नं0 05944-250250/250719 फैक्स नं0 250103 टोल की नं० 1077 email.ddmausn@gmail.com
पत्र संख्या-1275 / आ०प्र० प्रा० / आदेश/2025-26
दिनांक 27 जनवरी 2026
प्रतिलिपिः-निम्नांकित को सादर सूचनार्थ प्रेषित-
01-सचिव, आपदा प्रबन्धन एवं पुनर्वास, उत्तराखण्ड शासन देहरादून।
02-महानिदेशक, स्कूल शिक्षा, उत्तराखण्ड शाासन, देहरादून।
03-आयुक्त, कुमाउ मण्डल, नैनीताल को सूचनार्थ।
निम्नांकित को अनुपालनार्थ:-
- वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक, ऊधमसिंह नगर।
- मुख्य विकास अधिकारी, ऊधमसिंह नगर।
- समस्त उपजिलाधिकारी, ऊधमसिंह नगर।
- मुख्य शिक्षा अधिकारी, ऊधमसिंह नगर।
- जिला शिक्षा अधिकारी, बेसिक / माध्यमिक, ऊधमसिंह नगर।
- जिला कार्यक्रम अधिकारी, महिला सशक्तिकरण एवं बाल विकास, ऊ०सिं०नगर को अनुपालनार्थ प्रेषित ।
- जिला सूचना अधिकारी, ऊधमसिंह नगर को इस निर्देश के साथ प्रेषित कि जनहित के दृष्टिगत प्रिंट व इलेक्ट्रॉनिक मीडिया से उक्त आदेश का निःशुल्क प्रचार-प्रसार कराना सुनिश्चित करें।
जिलाधिकारी/अध्यक्ष,
जनपद आपदा प्रबन्धन प्राधिकरण, ऊधमसिंह नगर।




