उत्तराखण्ड

(बड़ी खबर)उत्तराखंड में अगले 24 घंटे भारी भूस्खलन की संभावना, 5 दिन भारी बारिश की MID चेतावनी ।।


अगले 24 घंटों के लिए फ्लैश फ्लड जोखिम पूर्वानुमान

भारत सरकार | पृथ्वी विज्ञान मंत्रालय | भारतीय मौसम विज्ञान विभाग
हाइड्रोमेट डिवीजन – फ्लैश फ्लड गाइडेंस सेल

🕔 समयावधि : 30 अगस्त 2025, सुबह 05:30 बजे से 31 अगस्त 2025, सुबह 05:30 बजे तक

भारतीय मौसम विज्ञान विभाग के अनुसार अगले 24 घंटों में कुछ जलग्रहण क्षेत्रों एवं उनके आसपास अचानक बाढ़ (फ्लैश फ्लड) का निम्न से मध्यम स्तर का जोखिम बना हुआ है।


प्रभावित क्षेत्र :

🔹 हिमाचल प्रदेश – चंबा, कांगड़ा, किन्नौर, कुल्लू, लाहौल एवं स्पीति, मंडी, शिमला, सिरमौर और सोलन जिले।

🔹 जम्मू-कश्मीर एवं लद्दाख – डोडा, कठुआ, किश्तवाड़, पुंछ, राजौरी, रामबन, रियासी, उधमपुर और मीरपुर जिले।

यह भी पढ़ें 👉  (रेलवे ब्रेकिंग)बाढ़ से यात्रियों को राहत.जम्मू से स्पेशल ट्रेन।।

🔹 उत्तराखंड – अल्मोड़ा, बागेश्वर, चमोली, चंपावत, देहरादून, नैनीताल, पौड़ी गढ़वाल, पिथौरागढ़, रुद्रप्रयाग, टिहरी गढ़वाल और उत्तरकाशी जिले।


संभावित प्रभाव :

  • अत्यधिक संतृप्त मिट्टी वाले क्षेत्रों में सतही बहाव (Surface Runoff) बढ़ सकता है।
  • निचले इलाकों और संवेदनशील स्थानों पर जलभराव (Inundation) की स्थिति बन सकती है।

विभाग की अपील :

संबंधित जिलों के प्रशासन एवं स्थानीय निवासियों को सतर्क रहने, सावधानी बरतने और आवश्यक सुरक्षा उपाय अपनाने की सलाह दी जाती है।



उत्तराखंड के लिए 5 दिनों की जनपद-स्तरीय मौसम चेतावनी

भारत मौसम विज्ञान विभाग, देहरादून द्वारा जारी पूर्वानुमान के अनुसार प्रदेश में अगले पाँच दिनों तक कई जिलों में भारी से बहुत भारी वर्षा के साथ गर्जन, आकाशीय बिजली चमकने और अति तीव्र से अत्यंत तीव्र वर्षा के दौर होने की संभावना है।

यह भी पढ़ें 👉  हर्षिल-धराली में आपदा से जनजीवन प्रभावित, सड़क व संचार व्यवस्था बहाल

दिनवार चेतावनी

🔹 28 अगस्त 2025

  • बागेश्वर, चमोली, चंपावत, उधम सिंह नगर एवं पिथौरागढ़ : कहीं-कहीं भारी से बहुत भारी वर्षा, गर्जन और बिजली चमकने की संभावना।
  • देहरादून, उत्तरकाशी, रुद्रप्रयाग एवं नैनीताल : कहीं-कहीं भारी वर्षा व गर्जन/बिजली।
  • शेष जनपद : गर्जन व तीव्र से अति तीव्र वर्षा के दौर।

🔹 29 अगस्त 2025

  • देहरादून, नैनीताल, पिथौरागढ़ एवं बागेश्वर : कहीं-कहीं भारी से बहुत भारी वर्षा, गर्जन व बिजली।
  • उत्तरकाशी, चमोली, रुद्रप्रयाग, पौड़ी एवं टिहरी : कहीं-कहीं भारी वर्षा
  • शेष जनपद : गर्जन व तीव्र वर्षा।

🔹 30 अगस्त 2025

  • देहरादून, पौड़ी, बागेश्वर, पिथौरागढ़, उत्तरकाशी, रुद्रप्रयाग एवं चमोली : कहीं-कहीं भारी वर्षा
  • सभी जनपद : गर्जन के साथ आकाशीय बिजली व तीव्र वर्षा।
यह भी पढ़ें 👉  बड़ी खबर(बादल फटा) बागेश्वर में भारी तबाही, दो शव बरामद.दो लापता, राहत बचाव कार्य जारी ।।

🔹 31 अगस्त 2025

  • पर्वतीय जनपद : कहीं-कहीं भारी वर्षा
  • सभी जनपद : गर्जन, बिजली व तीव्र से अति तीव्र वर्षा।

🔹 01 सितम्बर 2025

  • देहरादून, टिहरी, पौड़ी, नैनीताल, चंपावत एवं बागेश्वर : कहीं-कहीं भारी से बहुत भारी वर्षा, गर्जन व बिजली।
  • शेष जनपद : कहीं-कहीं भारी वर्षा व तीव्र दौर

विभाग की अपील

  • पहाड़ी क्षेत्रों में भूस्खलन और मार्ग बाधित होने की आशंका।
  • नदियों-नालों के जलस्तर में अचानक वृद्धि संभव।
  • यात्रा करने वाले लोग व स्थानीय निवासी सतर्क रहें तथा प्रशासन द्वारा जारी निर्देशों का पालन करें।

Ad Ad Ad Ad
To Top