उत्तराखण्ड

बड़ी खबर(हल्द्वानी) पहाड़ों में भारी बारिश,एसएसपी ने आमजन से की अपील, रहे सतर्क।

Ad

भारी बारिश में सुरक्षित रहें , SSP NAINITAL प्रहलाद मीणा की जनअपील

 जनपद नैनीताल में लगातार *भारी वर्षा* हो रही है, जिससे *पहाड़ी क्षेत्रों में भूस्खलन (मलवा गिरना)* और *नदी-नालों में तेज बहाव* जैसी घटनाएं बढ़ रही हैं।

🛑 आमजनमानस से अपील-

▪️ इस दौरान अनावश्यक रूप से पहाड़ी क्षेत्रो की ओर यात्रा करने से बचें, बहुत जरूरी होने पर मार्गों की स्थिति के बारे में जानकारी प्राप्त कर ही यात्रा करें।
▪️ नदी-नालों या बहाव वाले स्थानों को पार करने की कोशिश न करें।
▪️भूस्खलन और जलभराव संभावित क्षेत्रों से दूरी बनाए रखें।

यह भी पढ़ें 👉  बड़ी खबर(उत्तराखंड) यहां डीएम की बना दी फेसबुक फेक आईडी, प्रशासन ने आमजान से सतर्क रहने की बात कही ।।

🚓 पुलिस और प्रशासन की टीमें पूरी तरह सतर्क हैं व मौके पर तैनात हैं।

📞 किसी भी प्रकार की आपातकालीन सूचना/राहत बचाव कार्य हेतु तुरन्त संपर्क करें।

यह भी पढ़ें 👉  बड़ी खबर (देहरादून) बात-बात पर पत्नी पर तान देता था बंदूक,डीएम के निर्देश,हो गया हथियार जब्त।।

➡️ 112 (आपातकालीन नंबर)
➡️ नैनीताल पुलिस कंट्रोल रूम- 9411112979

🙏 आपकी सतर्कता ही आपकी सबसे बड़ी सुरक्षा है। झूठी अफवाहों से बचें और केवल आधिकारिक सूचना पर ही भरोसा करें।

To Top