उत्तरकाशी –:उत्तराखंड में सड़क हादसे थमने का नाम नहीं ले रहा है आज जनपद के ढूंढा तहसील में हुई एक दुर्घटना में कार में सवार 2 शिक्षकों के नदी में गिरने की खबर आ रही है बताया जा रहा है कि कार सवार दो शिक्षक की कार नदी में अनियंत्रित होकर जा गिरी घटना की सूचना मिलने के बाद मौके पर एनडीआरएफ पुलिस एसडीआरएफ और राजस्व विभाग की टीमें रेस्क्यू अभियान में जुटी हुई है।

बताया जाता है कि मजहब से वापस लौट रहे शिक्षकों की एक कार देवी धार के समीप अनियंत्रित होकर भागीरथी नदी में समा गई दोनों शिक्षक डांग जुबा भेलडियाना और बैलुनता लंबा गांव टिहरी गढ़वाल के रहने वाले बताए जाते हैं वह सुबह अपने रिश्तेदारों से मिलकर गांव को लौट रहे थे कि अचानक उनकी कार हादसे का शिकार हो गई और भागीरथी नदी में समा गई सूचना के बाद मौके पर पहुंची पुलिस एनडीआरएफ एसडीआरएफ और राजस्व विभाग की टीमों ने रेस्क्यू ऑपरेशन शुरू किया है फिलहाल किसी का भी कोई पता नहीं चल पाया है




