उत्तराखण्ड

(बड़ी खबर)उत्तराखंड में स्टोन क्रशर पर बड़ी कार्रवाई दो स्टोन क्रशर सीज ।।

Uttarakhand city news खनन विभाग ने अवैध खनन को लेकर बड़ी कार्रवाई की है शुक्रवार को खनन विभाग ने अभियान चलाते हुए हरिद्वार की तहसील-लक्सर के ग्राम नेहन्दपुर में अवैध खनन की प्राप्त शिकायत पर उपजिलाधिकारी लक्सर एवं जिला खान अधिकारी, भूतत्व एव खनिकर्म विभाग हरिद्वार के नेतृत्व में टीम द्वारा तहसील लक्सर के ग्राम नेहन्दपुर स्थित में० लिमरा स्टोन क्रशर को सीज करते हुए ई-खन्ना पोर्टल बन्द कर दिया गया है।

यह भी पढ़ें 👉  बड़ी खबर(उत्तराखंड) भालू के हमले में एक व्यक्ति घायल ।।

उक्त के अतिरिक्त तहसील अगवानपुर के ग्राम-दौलतपुर हजरतपुर बुधवाशहीद में स्थित में० राज स्टोन क्रेशर जो बिना नवीनीकरण के संचालित किया जा रहा है, कि प्राप्त शिकायत पर तहसीलदार भगवानपुर एवं जिला खान अधिकारी के द्वारा उक्त स्टोन क्रशर को मौके पर सीज करते हुए उसका मैन गेट भी सील कर दिया गया।

Ad
To Top