उत्तराखण्ड

(बड़ी खबर)उपनिरीक्षक (नागरिक पुलिस / अभिसूचना), अग्निशमन द्वितीय अधिकारी एवं गुल्मनायक पुरुष (पीएसी / आईआरबी) परीक्षा की भी आई बड़ी अपडेट ।

Ad

गृह विभाग के अंतर्गत उपनिरीक्षक (नागरिक पुलिस / अभिसूचना), अग्निशमन द्वितीय अधिकारी एवं गुल्मनायक पुरुष (पीएसी / आईआरबी) परीक्षा-2024 के सापेक्ष अभिलेख सत्यापन

एतद्वारा सूचित किया जाता है कि गृह विभाग के अंतर्गत उपनिरीक्षक (नागरिक पुलिस / अभिसूचना), अग्निशमन द्वितीय अधिकारी एवं गुल्मनायक पुरुष (पीएसी/आईआरबी) परीक्षा-2024 हेतु प्रकाशित विज्ञापन के अन्तर्गत उपनिरीक्षक (नागरिक पुलिस / अभिसूचना) एवं गुल्मनायक पुरुष (पीएसी/आईआरबी) के पदों हेतु लिखित परीक्षा दिनांक 12.01.2025 तथा अग्निशमन द्वितीय अधिकारी के पदों हेतु लिखित परीक्षा 09.02.2025 को_आयोजित की गयी। उपरोक्त पदों की लिखित परीक्षा के प्राप्तांक से निर्मित प्रवीणता सूची के आधार पर पदवार अभिलेख सत्यापन सूची (Documents Verification List) दिनांक 14 मई 2025 द्वारा घोषित की गयी है।

यह भी पढ़ें 👉  (बड़ी खबर) उत्तराखंड लोक सेवा आयोग ने संविदा पर नियुक्ति.व सर्वेयर शिशिक्षु फोरमैन अनुदेशक पद के लिए जारी की यह अपडेट ।।

02- प्रश्नगत परीक्षा का अंतिम चयन परिणाम घोषित किये जाने से पूर्व अभिलेख सत्यापन सूची में स्थान पाने वाले अभ्यर्थियों के ऑनलाईन आवेदन पत्र में किये गये दावों के अनुसार आयोग कार्यालय में निर्धारित तिथि को अभ्यर्थियों द्वारा ऑनलाईन आवेदन पत्र के स्वहस्ताक्षरित प्रिंटआउट व चैकलिस्ट के साथ अनिवार्य शैक्षिक अर्हता, अधिमानी अर्हता, आरक्षण आदि से संबंधित समस्त प्रमाण-पत्रों/अभिलेखों की स्वहस्ताक्षरित छायाप्रतियों का मूल अभिलेखों का सत्यापन उत्तराखण्ड लोक सेवा आयोग सन्निरीक्षा मार्गदशिका के आलोक में किया जायेगा। 03- अभिलेख सत्यापन सूची (Documents Verification List) में स्थान पाने वाले अभ्यर्थियों द्वारा ऑनलाईन आवेदन-पत्र में किये गये दावों का उनके मूल अभिलेखों से मिलान करते हुए, सन्निरीक्षा का कार्य अनुक्रमांकवार दिनांक 26 मई, 2025 से निम्न कार्यक्रमानुसार किया जाना प्रस्तावित है-

To Top