Uttarakhand city news
DM के आदेश 30 अगस्त को स्कूल और आंगनबाड़ी बंद, भारी वर्षा की चेतावनी जारी
ऊधमसिंह नगर, 29 अगस्त 2025: भारत मौसम विज्ञान विभाग, देहरादून ने 29 अगस्त से 4 सितंबर तक उत्तराखण्ड के कई जिलों में औसत से अधिक वर्षा और गर्जन के साथ आकाशीय बिजली चमकने की संभावना जताई है। विभाग ने ऑरेंज अलर्ट जारी किया है।
इस चेतावनी को देखते हुए जिलाधिकारी नितिन सिंह भदौरिया ने छात्रों और बच्चों की सुरक्षा के लिए जनपद के समस्त राजकीय, परिषदीय, सहायता प्राप्त और मान्यता प्राप्त निजी विद्यालयों तथा आंगनबाड़ी केन्द्रों का संचालन 30 अगस्त 2025 (शनिवार) को बंद रखने का आदेश दिया है।
जिलाधिकारी ने स्पष्ट किया कि संबंधित तहसील और विभाग इस आदेश का कड़ाई से पालन सुनिश्चित करें। आदेश की अवहेलना करने वाले विद्यालयों के खिलाफ आपदा प्रबन्धन अधिनियम-2005 के तहत कठोर दंडात्मक कार्रवाई की जाएगी।




