जनपदों में विद्यालय व आंगनबाड़ी केन्द्र बंद
भारत मौसम विज्ञान विभाग, देहरादून द्वारा 01 सितम्बर 2025 को भारी से बहुत भारी वर्षा की सम्भावना व्यक्त की गयी है। ऑरेंज अलर्ट के मद्देनज़र नैनीताल, ऊधमसिंहनगर, अल्मोड़ा, पिथौरागढ़, उत्तरकाशी व चम्पावत,बागेश्वर, जनपदों में कक्षा 01 से 12 तक संचालित सभी शासकीय/अशासकीय/निजी विद्यालयों एवं समस्त आंगनबाड़ी केन्द्रों में एक दिवसीय अवकाश घोषित किया गया है।
बागेश्वर में 1 सितम्बर को विद्यालय व आंगनबाड़ी केन्द्र बंद
भारत मौसम विज्ञान विभाग द्वारा जारी ऑरेंज अलर्ट के मद्देनज़र 1 सितम्बर 2025 (सोमवार) को जनपद बागेश्वर के सभी शासकीय, अर्द्धशासकीय, निजी विद्यालय (कक्षा 1 से 12) एवं आंगनबाड़ी केन्द्रों में अवकाश घोषित किया गया है।
जिलाधिकारियों ने आदेश का अनुपालन सुनिश्चित करने के निर्देश दिए हैं तथा उल्लंघन पर आपदा प्रबन्धन अधिनियम-2005 के अन्तर्गत कार्रवाई की चेतावनी दी है।




