उत्तराखंड पुलिस मुख्यालय के मुख्य प्रवक्ता नियुक्त हुए आईजी सुनील कुमार मीणा
देहरादून।
पुलिस महानिदेशक, उत्तराखंड द्वारा श्री सुनील कुमार मीणा को पुलिस मुख्यालय का मुख्य प्रवक्ता (Chief Spokesperson) नियुक्त किया गया है। वर्तमान में अपराध एवं कानून व्यवस्था के पुलिस महानिरीक्षक के पद पर कार्यरत श्री मीणा को यह दायित्व उनके मौजूदा कार्यभार के अतिरिक्त सौंपा गया है।
पुलिस मुख्यालय से जारी विज्ञप्ति के अनुसार श्री मीणा अब उत्तराखंड पुलिस से संबंधित आधिकारिक सूचनाओं, नीतिगत निर्णयों एवं जनहित से जुड़े मामलों पर मीडिया से समन्वय स्थापित करेंगे। उनकी नियुक्ति से पुलिस मुख्यालय और मीडिया के बीच संवाद को और अधिक प्रभावी तथा पारदर्शी बनाने की उम्मीद जताई जा रही है।
उल्लेखनीय है कि श्री सुनील कुमार मीणा प्रशासनिक व पुलिसिंग अनुभव के लिए जाने जाते हैं और उनके नेतृत्व में कानून व्यवस्था से जुड़े कई महत्वपूर्ण कार्य सफलतापूर्वक संपादित हुए हैं।




