उत्तर प्रदेश

(बड़ी खबर)हल्द्वानी आ रहे हैं तो परेशानी से बचे.यह है आज का रूट डायवर्सन प्लान।।

सिंधी चौराहा से मंगलपड़ाव तक बाये तरफ पेड़ों के लोपिंग के दौरान डायवर्जन प्लान

22.07.2024 को समय 10:00 बजे से 14:00 बजे तक

बड़े वाहनों का डायवर्जन प्लान

■ बरेली रोड से आने वाले समस्त बड़े वाहनों को तीनपानी बाई तिराहा से डायवर्ट होकर गौला नाईपास होते हुये काठगोदाम की ओर भेजा जायेगा, जहाँ से अपने गन्तव्य को आयेगे।

यह भी पढ़ें 👉  बड़ी खबर(उत्तराखंड) इंजीनियरिंग का छात्र साइबर ठगी में गिरफ्तार।।

■ रामपुर रोड से आने वाले एवं पर्वतीय क्षेत्रों को जाने वाले समस्त बड़े वाहन टी0पी0 नगर से डायवर्ट होकर होण्डा शोरूम तिराहा होते हुये तीनपानी बाई तिराहा से काठगोदाम की और भेजा जायेगा, जहाँ से अपने गन्तव्य को जायेगें।

यह भी पढ़ें 👉  दु:खद(उत्तराखंड) पहाड़ पर फिर हादसा,बोल्डर पोकलैंड मशीन पर गिरा,एक की मौत।।

रोडवेज एवं निजी बसों/ समस्त प्रकार के छोटे वाहनों का डायवर्जन प्लान

■ रोडवेज स्टेशन हल्द्वानी से बरेली रोड़ की ओर जाने वाली समस्त रोडवेज / केमू सिटी बस केमू स्टेशन से ताज चौराहा होते हुये गौलापुल से अपने गन्तव्य को जायेगे ।
■ रोडवेज स्टेशन से बरेली रोड को जाने वाले समस्त प्रकार के छोटे को सिन्धी चौराहा से पाई टी. आई.एफ.टी.आई तिराहा होते हुये अपने गन्तव्य को जायेगे ।

To Top
-->