उत्तरकाशी।
तहसील भटवाड़ी के ग्राम कुमाल्टी में मंगलवार को दो आवासीय भवनों में आग लगने की घटना सामने आई। प्राप्त जानकारी के अनुसार मंगलवार अपराह्न लगभग 2:30 बजे अचानक आग लगने की सूचना जनपद आपातकालीन परिचालन केन्द्र को मिली।
सूचना मिलते ही पुलिस, एसडीआरएफ, फायर सर्विस, राजस्व एवं स्वास्थ्य विभाग की टीमें मौके के लिए रवाना की गईं। राजस्व उप निरीक्षक से प्राप्त जानकारी के अनुसार भवनों में पशुओं के लिए रखा गया चारा-पत्ती आग की चपेट में आ गया, जिससे आग फैल गई। आग की घटना में भवनों में रखा खाद्यान्न, बिस्तर, राशन, बर्तन आदि जलकर नष्ट हो गए। हालांकि इस घटना में किसी प्रकार की जनहानि या पशुहानि नहीं हुई है।
एसडीआरएफ, पुलिस, फायर सर्विस तथा स्थानीय ग्रामीणों की मदद से आग पर पूरी तरह काबू पा लिया गया। राजस्व विभाग द्वारा आग लगने के कारणों की जांच की जा रही है, जबकि विस्तृत रिपोर्ट पृथक से प्रेषित की जाएगी।
इस अग्निकांड में प्रभावित लोगों में श्रीमती धर्मा देवी, बलबीर सिंह, श्रीमती पूनम देवी, श्रीमती बिना रावत, संतोष रावत, सचिन रावत, राजेश सिंह, प्रमोद सिंह एवं प्रवीन सिंह निवासी ग्राम कुमाल्टी शामिल हैं।




