उत्तराखण्ड

बड़ी खबर(उत्तराखंडक)कैसे बनेगा नशा मुक्त राज्य, नौ किलो से अधिक चरस बरामद ।।


पुलिस की बड़ी कामयाबी भारी तादाद चरस के साथ तस्कर गिरफ्तार, नशा कारोबार को बड़ा झटका

बागेश्वर, 6 नवम्बर 2025 (उत्तराखंड सिटी न्यूज़)
उत्तराखंड को नशामुक्त बनाने के राज्य सरकार के संकल्प को साकार करने की दिशा में बागेश्वर पुलिस ने एक और बड़ी उपलब्धि हासिल की है। पुलिस अधीक्षक श्री चन्द्रशेखर घोडके के कुशल नेतृत्व और क्षेत्राधिकारी श्री अजय साह के पर्यवेक्षण में एसओजी व कोतवाली पुलिस की संयुक्त टीम ने 9.712 किलोग्राम अवैध चरस बरामद कर तस्करी की एक बड़ी कोशिश को नाकाम किया है।

यह भी पढ़ें 👉  बड़ी खबर (नैनीताल) राष्ट्रपति श्रीमती द्रौपदी मुर्मू ने श्री मां नयना देवी मंदिर में की पूजा-अर्चना, राष्ट्र की सुख-शांति की कामना ।।

यह बरामदगी द्वारसों पुराने हाईडिल के पास चेकिंग के दौरान हुई, जहां पुलिस ने एक वाहन को रोका और तलाशी के दौरान चालक दिनेश सिंह मेहता (30 वर्ष) निवासी मलखाडुंगर्चा, कपकोट, जिला बागेश्वर के कब्जे से चरस की भारी खेप बरामद की। बरामद चरस की अंतरराष्ट्रीय बाजार में कीमत लगभग 40 लाख रुपये आंकी गई है।

यह भी पढ़ें 👉  प्रदेश की सवा करोड़ जनता के सहयोग से उत्तराखंड को देश का श्रेष्ठ राज्य बनाएंगे – मुख्यमंत्री

इस मामले में आरोपी के खिलाफ FIR संख्या 72/25 अंतर्गत धारा 8/20/60 NDPS Act के तहत मुकदमा दर्ज कर लिया गया है। पुलिस ने चरस तस्करी में प्रयुक्त वाहन को भी सीज कर लिया है। आरोपी के आपराधिक इतिहास की जांच जारी है।

राज्य पुलिस की “नशामुक्त उत्तराखंड” मुहिम को आगे बढ़ाते हुए यह बरामदगी वर्ष 2025 में प्रदेशभर में अब तक की सबसे बड़ी चरस खेप मानी जा रही है।

यह भी पढ़ें 👉  बड़ी खबर(काशीपुर) यहां विकास योजनाओं पर लगे पंख. सीएम धामी ने किया विभिन्न योजनाओं का लोकार्पण ।।

इस सराहनीय कार्य के लिए कुमाऊं परिक्षेत्र की पुलिस महानिरीक्षक महोदया ने ANTF/SOG टीम को ₹5,000, जबकि पुलिस अधीक्षक बागेश्वर ने टीम को ₹2,500 नगद पुरस्कार देने की घोषणा की है।

ऑपरेशन में शामिल पुलिस टीम

निरीक्षक सलाउद्दीन खान (प्रभारी एसओजी),
प्रभारी निरीक्षक अनिल उपाध्याय (कोतवाली बागेश्वर),
हे.का. राजभानु बिष्ट, हे.का. जय कुमार, का. संतोष सिंह, का. रमेश सिंह, का. राजेन्द्र कुमार, का. भुवन बोरा, का. भुवन प्रसाद।

Ad Ad Ad Ad Ad
To Top