अल्मोड़ा

बड़ी खबर(देहरादून) भारी से अत्यंत भारी बरसात. शासन ने जारी किये यह निर्देश. देखें मौसम वैज्ञानिक विक्रम सिंह का मौसम वीडियो बुलेटिन।।

Uttrakhand city news.com

संख्या-1168/SEOC/73/IMD (2015)

डयूटी ऑफिसर/उप सचिव, राज्य आपातकालीन परिचालन केन्द्र, उत्तराखण्ड आई०टी० पार्क, देहरादून।

सेवा में,

जिलाधिकारी / वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक/पुलिस अधीक्षक, पौड़ी, अल्मोड़ा, चम्पावत, नैनीताल एवं उधमसिंह नगर उत्तराखण्ड ।

एस०ई०ओ०सी०

देहरादूनः दिनांकः 20 जुलाई, 2024

विषयः-

उत्तराखण्ड राज्य के जनपदों पौड़ी, अल्मोड़ा, चम्पावत, नैनीताल एवं उधमसिंह नगर में कहीं-कहीं बहुत भारी से अत्यन्त भारी वर्षा होने की संभावना को देखते हुए सावधानी बरतने के संबंध में।

महोदया / महोदय, उपरोक्त विषयक अवगत कराना है कि निदेशक, भारत मौसम विज्ञान विभाग, देहरादून के द्वारा दिनांक 20.07.2024 के प्रातः 10:45 बजे, जारी पूर्वानुमान के अनुसार दिनांक 21.07.2024 एवं 22.07.2024 को जनपद अल्मोड़ा, चम्पावत, नैनीताल एवं ऊधमसिंह नगर में अनेक जगह भारी से बहुत भारी वर्षा। कहीं-कहीं गर्जन के साथ आकाशीय बिजली चमकने / वर्षा के अति तीव्र से अत्यंत तीव्र दौर तथा जनपद चम्पावत, नैनीताल एवं ऊधमसिंह नगर में कहीं-कहीं बहुत भारी से अत्यंत भारी वर्षा। कुछ जगह भारी से बहुत भारी वर्षा। कहीं-कहीं गर्जन के साथ आकाशीय बिजली चमकने / वर्षा के अति तीव्र से अत्यंत तीव्र दौर की संभावना व्यक्त की गयी है। इस स्थिति में अपने जनपदों में निम्न सावधानियों/कार्यवाही सुनिश्चित करने का कष्ट करें:-

  1. प्रत्येक स्तर पर तत्परता एवं सुरक्षा बनाये रखते हुए आवागमन में नियंत्रण बरता जाये।
  2. किसी भी आपदा/दुर्घटना की स्थिति में त्वरित स्थलीय कार्यवाही करते हुए सूचनाओं का तत्काल आदान-प्रदान किया जायें।
  3. आपदा प्रबन्धन IRS प्रणाली के नामित समस्त अधिकारी एवं विभागीय नोडल अधिकारी हाई अलर्ट में रहेंगे।
  4. NH. PWD, PMGSY, ADB, BRO, WB, CPWD आदि किसी भी मोटर मार्ग के बाधित होने की दशा
यह भी पढ़ें 👉  बड़ी खबर(देहरादून) सीएम धामी की सख्ती का असर 307 सड़के खुली, कल अहम बैठक।।

में उसे तत्काल खुलवाना सुनिश्चित करेंगे। 5. समस्त राजस्व उपनिरीक्षक, ग्राम विकास अधिकारी, ग्राम पंचायत अधिकारी अपने क्षेत्रों में बने रहेंगे।

  1. समस्त थाने / चौकी भी आपदा सम्बन्धी उपकरणों एवं वायरलैस सहित हाई अलर्ट में रहेंगे। 7. उक्त अवधि में किसी भी अधिकारी/कर्मचारी के मोबाईल/फोन स्विच ऑफ नहीं रहेंगे।
  2. अधिकारीगण बरसाती, छाता, टार्च, हैलमेट तथा कुछ आवश्यक उपकरण एवं सामग्री अपने
यह भी पढ़ें 👉  बड़ी खबर(श्री बदरीनाथ धाम) श्राद्ध पक्ष शुरू होते ही बदरीनाथ स्थित ब्रह्म कपाल में पितृ श्राद्ध हेतु पहुंचे श्रद्धालु ।

वाहनों में अपने स्तर से रखने हेतु उचित कार्यवाही करेंगे। 9. उक्त अवधि में लोगों के फंसे होने की स्थिति पर खाद्य सामग्री व मेडिकल की व्यवस्था की जायें।

. विद्यार्थियों की सुरक्षा के दृष्टिगत विद्यालयों में सावधानी बरती जायें। 10

  1. असामान्य मौसम, भारी वर्षा की चेतावनियों के दौरान उच्च हिमालयी क्षेत्रों में पर्यटकों के आवागमन को अनुमति न दी जाये।
  2. नगर एवं कस्बाई क्षेत्रों में नालियों एवं कलवटों के अवरोधों को दूर किया जाये।
  3. सम्बन्धित जनपदों के जिला सूचना अधिकारी उक्त चेतावनी / सूचना को आम जनमानस तक दृश्य एवं प्रिन्ट मीडिया से प्रसारित करना सुनिश्चित करेंगे व आम जनमानस को सूचित किया जायें कि वह इस अवधि में अनावश्यक घर से बाहर न निकले।
  4. समस्त सम्बन्धित अधिकारी किसी भी प्रकार की आपदा की सूचना SEOC/ राज्य आपदा नियंत्रण कक्ष के फोन नम्बरों 0135-2710335, 2664314, 2664315, 2664316, फैक्स नं० 0135-2710334, 2664317, टोल फ्री नं0 1070, 9058441404 एवं 8218867005 पर तत्काल देना सुनिश्चित करेंगे।
Ad
To Top