उत्तराखण्ड

बड़ी खबर (देहरादून) उत्तराखंड में नए स्त्रीरोग विशेषज्ञ की तैनाती, स्वास्थ्य सेवाओं को मिलेगा संबल

उत्तराखंड में नए स्त्रीरोग विशेषज्ञ की तैनाती, स्वास्थ्य सेवाओं को मिलेगा संबल

देहरादून, 03 सितम्बर 2025।
उत्तराखंड सरकार ने राज्य में स्वास्थ्य सेवाओं को सुदृढ़ बनाने के लिए बड़ा कदम उठाते हुए नए चिकित्सक की तैनाती की है। चिकित्सा स्वास्थ्य एवं चिकित्सा शिक्षा अनुभाग-1 द्वारा जारी आदेश के अनुसार डा. सुरभि खेतवाल (एमबीबीएस, एमडी ऑब्स एंड गायनी) को उत्तराखंड प्रान्तीय चिकित्सा एवं स्वास्थ्य सेवा संवर्ग के अंतर्गत नियुक्त किया गया है।

यह भी पढ़ें 👉  बड़ी खबर(देहरादून) हेमकुंड तक बनेगा रोपवे,गुरुद्वारा श्री हेमकुंट साहिब मैनेजमेंट ट्रस्ट ने प्रधानमंत्री और मुख्यमंत्री का जताया आभार।।

डा. खेतवाल की नियुक्ति उप जिला चिकित्सालय, गैरसैंण (चमोली) में की गई है। शासन के आदेश के मुताबिक यह तैनाती उत्तराखंड चिकित्सा सेवा चयन बोर्ड की संस्तुति के आधार पर की गई है।

यह भी पढ़ें 👉  बड़ी खबर (उत्तराखंड) यह मार्ग यातायात के लिए रात्रिकालीन प्रतिबंधित, आदेश जारी ।

स्वास्थ्य विभाग का कहना है कि पहाड़ी क्षेत्रों में विशेषज्ञ डॉक्टरों की तैनाती से स्थानीय जनता को बेहतर चिकित्सा सुविधा उपलब्ध होगी, खासकर स्त्रीरोग संबंधी समस्याओं के लिए महिलाओं को अपने ही जिले में विशेषज्ञ परामर्श और उपचार मिलेगा।

यह भी पढ़ें 👉  बड़ी खबर(देहरादून) खराब मौसम के बाद 11 जनपदों में आज स्कूली अवकाश, आज जनपदों में भारी बारिश की चेतावनी, प्रशासन ने कहा रहे अलर्ट ।

यह नियुक्ति आदेश सचिव डा. आर. राजेश कुमार द्वारा जारी किया गया है।

गैरसैंण क्षेत्र के लोगों को लंबे समय से स्त्रीरोग विशेषज्ञ की कमी खल रही थी। अब नए चिकित्सक की तैनाती से

Ad Ad Ad Ad
To Top