उत्तराखण्ड

(बड़ी खबर)38वें राष्ट्रीय खेल: ट्रैक साइक्लिंग के तीसरे दिन हरियाणा, सर्विसेज और अन्य राज्यों का जलवा

38वें राष्ट्रीय खेल के अंतर्गत शिवालिक वेलोड्रोम, रुद्रपुर में ट्रैक साइक्लिंग प्रतियोगिताओं का रोमांच जारी है। तीसरे दिन के मुकाबलों में विभिन्न श्रेणियों में प्रतिभाशाली साइक्लिस्टों ने अपनी गति और तकनीक का लोहा मनवाया।

महिला एलीट टीम परसूट (4 किमी):
हरियाणा की टीम ने शानदार प्रदर्शन करते हुए स्वर्ण पदक (5.26.920) अपने नाम किया। हिमांशी सिंह, परुल, अंशु देवी और मीनाक्षी की चौकड़ी ने दमदार खेल दिखाया। ओडिशा की स्वस्ति सिंह, बरसारानी बारिक, रेजिया देवी खोईरम और उर्मिला बेहेरा (5.30.423) को रजत पदक मिला, जबकि महाराष्ट्र की वैश्नवी संजय गभाने, संस्कृति सुधीर खेसे, शिया शंकर लालवानी और पूजा बाबन दानोल(5.32.643) को कांस्य से संतोष करना पड़ा।

यह भी पढ़ें 👉  (बड़ी खबर) 38 वें राष्ट्रीय खेल: हरिद्वार में हॉकी मुकाबलों की जोरदार शुरुआत।।

पुरुष एलीट टाइम ट्रायल (1 किमी):
इस स्पर्धा में अंडमान व निकोबार के डेविड बेकहम 01.06.535) ने जबरदस्त प्रदर्शन करते हुए स्वर्ण पदक पर कब्जा जमाया। राजस्थान के देवेंद्र बिश्नोई (01.06.644) ने रजत और मणिपुर के यांगलेम रोजित सिंह (01.07.874) ने कांस्य पदक हासिल किया।

यह भी पढ़ें 👉  बड़ी खबर(हल्द्वानी) नेशनल गेम्स समापन की तैयारीयों का सीएम ने लिया जायजा. अधिकारियों को दिए निर्देश।।

महिला एलीट केरिन (5 लैप्स):
कर्नाटक की कीर्ति रंगास्वामी सी ने अपनी तेज रफ्तार से स्वर्ण पदक जीता। महाराष्ट्र की श्वेता बालू गुंजाल ने दूसरा स्थान पाकर रजत पदक हासिल किया, जबकि तमिलनाडु की श्रीमति जे को कांस्य पदक मिला।

पुरुष एलीट टीम परसूट (4 किमी):
सर्विसेज की टीम ने स्वर्ण पदक अपने नाम किया। महेंद्र सरन, मनजीत सिंह, साहिल कुमार, दिनेश कुमार और राधा किशन गोदरा (04.33.362) की टीम ने जबरदस्त तालमेल दिखाया। पंजाब के नमन कपिल, अजय पाल सिंह, हर्षवीर सिंह सेखों, मनदीप सिंह और विश्वजीत सिंह (04.40.076) की टीम को रजत पदक से संतोष करना पड़ा। वहीं, राजस्थान के नारायण सियाग, स्वामी राम, खेताराम, मुकेश कुमार कसवान और दीपक सियाग (04.45.102) की टीम को कांस्य पदक मिला।

यह भी पढ़ें 👉  बड़ी खबर(देहरादून)750 बीघा जमीन पर डीएम का बड़ा एक्शन. कब्जा वापसी शुरू. 28 फरवरी डेट लाइन तय ।।

तीसरे दिन के मुकाबलों में खिलाड़ियों ने अपनी उत्कृष्टता और जीत के प्रति समर्पण दिखाया। ट्रैक साइक्लिंग स्पर्धाओं के अगले मुकाबलों को लेकर दर्शकों और खेल प्रेमियों में उत्साह बना हुआ है।

Ad
To Top
-->