उत्तराखण्ड

बड़ी खबर(हरिद्वार) हर कीपैड़ी पर अरबी पहनावे में बना रहे थे रील, नवीन और सोमपाल को किया पुलिस ने गिरफ्तार ।।


हरकीपैड़ी पर अरबी पहनावे में वीडियो बना रहे दोनों लड़को को कुछ ही घंटे में कोतवाली नगर पुलिस ने लिया हिरासत में

दोनों के विरुद्ध पुलिस अधिनियम में की गई कार्रवाई

like or Comment के चक्कर में पहुंच गए पुलिस थाना

भविष्य में इस प्रकार की गलतियां न हो दी गई हिदायत

आधी-अधूरी वीडियो सोशल मीडिया में प्रसारित करने वालों को पुलिस कर रही चिन्हित उनके खिलाफ भी होगी कार्रवाई

मंगलवार को दो लड़के अरबी पहनावे (शेख) में हरकीपैडी में घूम रहे थे जिसमें स्थानिय पण्डित/लोगों द्वारा इनको इस वेश भूषा में देखा गया तो उनके द्वारा इनको यहां आने के लिए मना किया गया तो इनके द्वारा कहा गया कि भारत मे कहीं भी घूम सकते हैं जब लोगों द्वारा विरोध किया गया तो ये लोग पहनावे को बदलकर वहां से चले गए जिसकी सूचना पुलिस को मिली तो पुलिस द्वारा त्वरित कार्यवाही करते हुए सीसीटीवी व अन्य माध्यमों से तलाश की गई तो यह दोनों लड़के वर्तमान में रावली महदूद सिडकुल में रहना पाया।

यह भी पढ़ें 👉  बड़ी खबर(उत्तराखंड) बरसात और हिमपात को लेकर डीएम ने जारी किए अधिकारियों को निर्देश ।।

प्रकरण की संवेदनशीलता को देखते हुए वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक द्वारा तत्काल कार्यवाही के लिए निर्देशित किया गया जिसमें प्रभारी निरीक्षक कोतवाली नगर हरिद्वार द्वारा टीम गठित कर तत्काल कार्यवाही कर दोनों लड़कों को कुछ ही घण्टे में हिरासत पुलिस लेकर पूछताछ हेतु कोतवाली लाया गया जिनसे नाम पता पूछा गया तो इनके नाम:-
1-नवीन कुमार पुत्र मुन्ना निवासी रावली महदूद सिडकुल उम्र-22

यह भी पढ़ें 👉  बड़ी खबर(उत्तराखंड)ट्रक खाई में गिरा,एक की मौत ।।

2- प्रिंस पुत्र सोमपाल निवासी जपता नगर थाना रहे जिला बिजनौर उमर 22 वर्ष वर्तमान पता रावली महदूद सिडकुल हरिद्वार

हरकीपैड़ी आने का कारण पूछा गया तो बताया गया कि हमारा यूट्यूब चैनल है इसलिए हम वीडियो बना रहे थे इस प्रकार की वीडियो हमने पहले पेंटागन मॉल, शिवालिक नगर में भी बनाए जिसमें लोगों के द्वारा काफी पसंद किया गया और उसमें काफी LIKE व COMMENT मिल रहे थे इसलिए हम वीडियो हरकीपैडी पर बना रहे थे हमसे गलती हो गई हमारे इस काम से किसी धार्मिक भावनाओं को ठेस पहुंची हो तो उसके लिए दोनों के द्वारा माफी मांगी गई और भविष्य में इस प्रकार की वीडियो नहीं बनाने के लिए बताया गया। उपरोक्त दोनों के विरुद्ध पुलिस अधिनियम के अंतर्गत कार्रवाई की गयी।

यह भी पढ़ें 👉  बड़ी खबर(उत्तराखंड) भारी बारिश का अलर्ट इस जनपद में स्कूल आंगनबाड़ी केंद्र रहेंगे बंद।।

हरिद्वार पुलिस आमजन से अपील करती है कि किसी भी घटना की सत्यता के जाने बिना किसी प्रकार सोशल मीडिया पर प्रचार प्रसार ना किया करेंl

Ad Ad
To Top