उत्तराखण्ड

बड़ी खबर(हल्द्वानी)अब 266 मोबाइल फोनों पर फिर बजेगी घंटी. वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक प्रहलाद नारायण मीणा ने खोए हुए मोबाइल फोन लौटा कर लोगों की खुशियां लौटाई।।

नैनीताल पुलिस ने 266 फरियादियों के चेहरे की मुस्कान लौटाकर दी नव वर्ष की सौगात,


खोए हुए मोबाईल खोजकर किए सुपुर्द और पूरी की उनकी आस बरामद किए गए मोबाइल फोनों की अनुमानित कीमत 44 लाख 91 हजार रुपए आंकी गई है । वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक प्रहलाद नारायण मीणा, ने आम जनता के मोबाइल फोन गुम होने की लिखित शिकायतों को गम्भीरता से लेने के निर्देश दिये थे।
डॉ0 जगदीश चंद्र पुलिस अधीक्षक अपराध व हरबंस सिंह पुलिस अधीक्षक* नगर हल्द्वानी श्री नितिन लोहनी क्षेत्राधिकारी ऑप्स हल्द्वानी के पर्यवेक्षण में श्री हेम चंद्र पंत निरीक्षक प्रभारी साईबर/मोबाईल एप के नेतृत्व में माह अक्टूबर 2023 से अब तक IMEI नम्बरों को एसओजी प्रभारी अनीस अहमद के माध्यम से सर्विलांस में लगाये जाने के उपरान्त विभिन्न राज्यों उत्तर प्रदेश, बिहार, दिल्ली, जम्मू कश्मीर, मध्यप्रदेश, झारखंड, पश्चिम बंगाल, हिमांचल प्रदेश व उत्तराखण्ड के विभिन्न जनपदों से कुल 266 विभिन्न कम्पनियों के मोबाइल फोन, मोबाइल एप्प टीम द्वारा बरामद किये गये। जिनकी अनुमानित कीमत 44,91,500 रुपये है।
मोबाईल मिलने की उम्मीद खो बैठे मोबाइल स्वामियों को उनके मोबाईल सुपुर्द कर उनके चेहरे पर मुस्कान बिखेरी गयी।
अपने-अपने खोये मोबाईल पाकर मोबाईल स्वामियों द्वारा नैनीताल पुलिस का आभार व्यक्त* किया गया।

यह भी पढ़ें 👉  बड़ी खबर(लालकुआं) नगर पंचायत अध्यक्ष पद चुनाव, लोटनी की धमक से बिगड़ गए समीकरण, उमड़ा जन सैलाब ।

माह अक्टूबर 2023 से अब तक-
👉 बरामदगी- 266 मोबाईल
👉 अनुमानित कीमत- 44,91,500 रूपये

👉 वर्ष 2023 में अब तक कुल बरामद- 896 मोबाइल फोन
👉 अनुमानित कीमत- 1,58,64,500 रूपये

पुलिस टीम-
1- का0 किशन सिंह कुॅवर
2- का0 दिनेश नगरकोटी
4- म0का0 पूजा चौधरी

यह भी पढ़ें 👉  बड़ी खबर(देहरादून) आईएमडी का 3 घंटे का तात्कालिक मौसम पूर्वानुमान, इन जनपदों में बिगड़ेगा मौसम, पढ़े पूरे देश का मौसम हाल।।

बरामद मोबाईलों का विवरण
1- सैमसंग- 46- 7,94,000₹
2- वीवो- 49- 10,00000₹
3- रेडमी,एमआई- 50- 7,61,000₹
4- ओप्पो- 36- 5,30,000₹
5- वन प्लस- 09- 2,10,000₹
6- रियलमी- 34- 5,65,000₹
7- आई फोन- 03- 1,53,000₹
8- पोको- 08- 1,16,500₹
9- टैब / रियलमी- 01- 20,000₹
10- नारजो- 06- 72,000₹
11- जियो- 01- 6,000₹
12- आईटेल- 02- 24,000₹
13- टेक्नो- 08- 1,12,000₹
14- इन्फिनिक्स- 03- 40,000₹
15- नोकिया- 03- 25,000₹
16- माइकोमैक्स- 01- 1,000₹
17- लावा- 01- 6,000₹
18- अन्य- 05- 56,000₹

यह भी पढ़ें 👉  बड़ी खबर (लालकुआं) वरिष्ठ कांग्रेसियों की मैजूदगी में अस्मिता ने किया नामांकन।।

कुल मोबाईल- 266
*कीमत- 44,91,500 रुपये एसएसपी नैनीताल ने पुलिस टीम के उत्साहवर्धन हेतु ₹2,500/ नगद पुरस्कार से पुरुस्कृत करने की घोषणा की है।

Ad
To Top