सतर्कता अधिष्ठान की बड़ी कार्रवाई — वन विभाग के दो फॉरेस्ट गार्ड ₹20,000 की रिश्वत लेते रंगे हाथ गिरफ्तार
हल्द्वानी/चम्पावत।
उत्तराखंड में भ्रष्टाचार के खिलाफ सतर्कता अधिष्ठान की टीम ने एक और बड़ी कार्रवाई को अंजाम दिया है। अधिष्ठान, सेक्टर हल्द्वानी की टीम ने शनिवार 25 अक्टूबर 2025 को वन विभाग के दो फॉरेस्ट गार्डों को ₹20,000 की रिश्वत लेते हुए रंगे हाथ गिरफ्तार किया।
गिरफ्तार फॉरेस्ट गार्डों की पहचान दीपक जोशी पुत्र बसंत बल्लभ जोशी, निवासी ग्राम लटोली, जनपद चम्पावत तथा भुवन चंद्र भट्ट पुत्र राम दत्त भट्ट, वर्तमान निवासी जूप वार्ड, नियर एमईएस कैंप, चम्पावत के रूप में हुई है।
दोनों आरोपियों को मस्टा वन बैरियर, ग्राम चौकी, जनपद चम्पावत से रिश्वत की रकम ₹20,000/- लेते समय सतर्कता टीम ने धर दबोचा। गिरफ्तारी के बाद टीम ने मौके से नकदी बरामद की और आगे की कानूनी कार्रवाई प्रारंभ कर दी है।
सूत्रों के अनुसार, दोनों कर्मचारियों पर कार्य से संबंधित सुविधा देने के एवज में घूस मांगने का आरोप था, जिसकी शिकायत सतर्कता अधिष्ठान को मिली थी। शिकायत की पुष्टि के बाद टीम ने ट्रैप कार्रवाई करते हुए दोनों को रंगे हाथ पकड़ लिया।
सतर्कता अधिष्ठान द्वारा यह कार्रवाई राज्य में सरकारी विभागों में व्याप्त भ्रष्टाचार पर अंकुश लगाने की दिशा में एक और सख्त कदम मानी जा रही है।




