उत्तराखण्ड

बड़ी खबर(उत्तराखंड) छा गए हल्द्वानी निवासी भावेश तिवारी,जीता सिल्वर मेडल।।


वॉलीबॉल खिलाड़ी भावेश तिवारी ने जीता सिल्वर मेडल, गोलापार स्टेडियम में हुआ भव्य स्वागत

हल्द्वानी। इंदिरा गांधी इंटरनेशनल स्पोर्ट्स स्टेडियम, गोलापार में आज वॉलीबॉल खिलाड़ियों में उत्साह और हर्ष की लहर दौड़ गई, जब हल्द्वानी निवासी भावेश तिवारी ने अंडर–17 एस.जी.एफ.आई उत्तराखंड टीम से खेलते हुए सिल्वर मेडल हासिल कर जिले का मान बढ़ाया।

यह भी पढ़ें 👉  बड़ी खबर (नैनीताल)SSP ने किए निरीक्षक और उप निरीक्षकों के स्थानांतरण ।।

भावेश तिवारी, जो वर्तमान में चमोली आवासी वॉलीबॉल छात्रावास में प्रशिक्षणरत हैं, इससे पूर्व वर्ष 2021 से 2024 तक साई खेलो इंडिया सरकार द्वारा संचालित गोलापार कैंप में कोच श्रीमती तनुजा आर्य के मार्गदर्शन में वॉलीबॉल के गुर सीख चुके हैं।

सिर्फ तीन दिन पहले बरेली में आयोजित अंडर–17 एस.जी.एफ.आई प्रतियोगिता में उत्कृष्ट प्रदर्शन करते हुए भावेश ने यह उपलब्धि हासिल की।

यह भी पढ़ें 👉  बड़ी खबर(देहरादून)निवास प्रमाण पत्रों की जांच का एलान स्वागतयोग्य, जरूरत अनुसार बढ़ेगा दायरा : भट्ट

स्वागत एवं सम्मान समारोह

आज गोलापार स्टेडियम में जिला खेल कार्यालय हल्द्वानी के अधिकारियों, प्रशिक्षकों और खेलो इंडिया वॉलीबॉल प्रशिक्षणार्थियों द्वारा भावेश का भव्य स्वागत एवं सम्मान किया गया।
समारोह में मुख्य रूप से श्रीमती रसिका सिद्दीकी (उपनिदेशक खेल), सतीश कुमार, श्याम मन्नू भट्ट, महेश फरत्याल सहित पूर्व कोच श्रीमती तनुजा आर्य उपस्थित रहीं।

यह भी पढ़ें 👉  बड़ी खबर(लालकुआं) अफॉर्डेबल रेंटल हाउसिंग कंपलेक्स (ARHC) योजना आवासो में किराया बढ़ोतरी पर हंगामा, अध्यक्ष का घेराव ।।

परिवार ने भी बढ़ाया उत्साह

– भावेश के पिता ट्रांसपोर्ट व्यवसाय से जुड़े हैं।
– माता ब्यूटी पार्लर संचालित करती हैं
उनकी इस सफलता पर परिवार सहित क्षेत्रवासियों एवं खेल प्रेमियों ने गर्व व्यक्त किया।


Ad Ad Ad Ad Ad
To Top