उत्तराखण्ड

बड़ी खबर(हल्द्वानी)जन-जन की सरकार.जन-जन के द्वारा. आयोजित हुआ बहुउददेशीय ।।

हल्द्वानी

सरकार द्वारा संचालित जन जन की सरकार, जन जन के द्वार कार्यक्रम के तहत विकास खण्ड हल्द्वानी के राजकीय इन्टर कालेज फूलचौड में वृहद बहुउददेशीय शिविर का आयोजन किया गया। 
शिविर में फूलचौड़ क्षेत्र के लगभग 19 ग्राम सभाओं के साथ ही अन्य आमजनता द्वारा प्रतिभाग कर जनकल्याणकारी योजनाओं से लाभाविन्त हुए। 
*शिविर का शुभारम्भ क्षेत्रीय विधायक बंशीधर भगत एवं प्रभारी मुख्य विकास अधिकारी गोपाल गिरी गोस्वामी द्वारा किया गया।* 
बहुउददेशीय शिविर में 23 विभागों द्वारा स्टॉल लगाकर सरकार द्वारा संचालित जनकल्याणकारी योजनाओं से आम जनता को लाभान्वित किया गया।
*विधायक श्री भगत ने कहा कि सरकार का मुख्य उददेश्य है कि जो भी जनकल्याणकारी योजनायें संचालित है उन योजनाओं का लाभ शिविरों के माध्यम से सीधे आम नागरिकों तक पहुचे तथा उनकी समस्याओं का त्वरित, पारदर्शी एवं प्रभावी समाधान सुनिश्चित हो।* 

शिविर में विधायक श्री बंशीधर भगत के सम्मुख लोगों ने जलजीवन मिशन के तहत पानी नही आने की शिकायत की। शिविर में मौके पर अधिशासी अभियंता जलसंस्थान को दस दिनों के भीतर पानी की समस्या दूर करने के निर्देश दिये। उन्होंने कहा पानी 10 दिनों के भीतर समस्या का समाधान न होने पर सम्बन्धित अधिकारियों के खिलाफ कार्यवाही की जायेगी साथ ही शिविर में अधिकांश काश्तकारों ने जंगली जानवरों से फसल के नुकसान की समस्या रखी। जिस विधायक श्री भगत ने वन विभाग के महकमे के अधिकारियों को सोलर फैसिंग लगाने के निर्देश दिये। 
*शिविर में पशुपालकों द्वारा बताया गया कि उनके पशुओं का टीकाकरण नही किया गया है। इस संबंध में पशुचिकित्साधिकारी को निर्देश दिये कि रोस्टर बनारक प्रत्येक गांवों में टीकाकरण करना सुनिश्चित करें।* 
     इसके साथ ही शिविर में विद्युत, सिचाई,पूर्ति, श्रम,समाज कल्याण, स्वास्थ्य, उद्योग, पशुपालन,मत्स्य, डेयरी, कौशल विकास, सेवायोजन आदि विभागों की समस्यायें आई जिनका मौके पर समाधान किया गया।  
     सरकार द्वारा संचालित जन जन की सरकार, जन जन के द्वार शिविर के माध्यम से विभिन्न विभागों द्वारा विभागवार सेवायेें प्रदान की गई। जिनमें स्वास्थ्य विभाग द्वारा मादक पदार्थों के नुकसान के बारे में जानकारी दी गई और 37 लोगों का बीपी, शुगर एवं आखों की जांच की गई तथा औषधि का वितरण भी किया गया। आयुर्वेदिक विभाग द्वारा 32 लोगों का स्वास्थ परीक्षण कर औषधि वितरित की गई, पशुपालन विभाग द्वारा 7 पशुपालकों को कृत्रिम गर्भाधान के साथ ही 39 लोगों को औषधि की गई। होम्योपैथिक विभाग द्वारा 68 लोगों को औषधि वितरित की गई,विद्युत विभाग द्वारा 5 लोगों के विद्युत बिलों का संशोधन किया गया,समाज कल्याण द्वारा पेंशन के प्रपत्र एवं योजनाओं के बारे में जानकारी,पंचायती राज विभाग द्वारा लोगों के जन्ममृत्यु एवं परिवार रजिस्टर में 17 लोगों का अंकन किया गया साथ ही शिविर में 36 लोगों द्वारा शिकायत दर्ज की गई जिसमें मुख्यतयाः पेयजल, सिंचाई नगर, आन्तरिक सडक सुधारीकरण, जंगली जानवरों से फसलों के नुकसान, पशुओं के टीकाकरण की शिकायत आई अधिकांश शिकायतों का मौके पर समाधान किया गया।
      शिविर में क्षेत्र पंचायत सदस्य सुनीता निगलटिया सोनी दुर्गापाल, भूपेन्द्र क्वीरा, ग्राम प्रधान अर्चना विष्ट, अनीता बिष्ट, भावना नेगी, निशा कुलियाल,मोहन पाठक,ललित मोहन नेगी, नवीन चन्द्र दुर्गापाल, कृपाल सिंह, मनीष सिंह कुलियाल के साथ ही क्षेत्रीय ग्राम वासी एवं बडी संख्या में  मातृशक्ति उपस्थित रही।
Ad Ad
To Top