जन-जन की सरकार, जन-जन के द्वार अभियान के माध्यम से 23 विभागों की 125 योजनाओं का होगा व्यापक प्रचार-प्रसार
संयुक्त निदेशक ने विभिन्न विषयों पर मीडिया से की चर्चा
हल्द्वानी
संयुक्त निदेशक डॉ.नितिन उपाध्याय ने पत्रकारों से वार्ता के दौरान जानकारी देते हुए बताया कि “जन-जन की सरकार, जन-जन के द्वार” राज्य सरकार की एक महत्त्वपूर्ण पहल है। जिसका उद्देश्य सरकार को ग्राम एवम् न्याय पंचायत स्तर सीधे जनता तक पहुँचकर उनकी समस्याओं का मौके पर समाधान करना है, पात्र व्यक्तियों को मौके पर ही लाभान्वित करना एवम् जन- जागरूक करना है।
उन्होंने बताया कि राज्य सरकार की महत्वाकांक्षी पहल “जन-जन की सरकार, जन-जन के द्वार” कार्यक्रम के अंतर्गत प्रदेशभर में 45 दिनों तक विशेष शिविरों का आयोजन किया जा रहा है। इन शिविरों के माध्यम से जिला स्तर के 23 विभागों की कुल 125 जनकल्याणकारी योजनाओं का व्यापक प्रचार-प्रसार, पात्र व्यक्तियों को मौके पर ही लाभान्वित किया जा रहा है, ताकि समाज के अंतिम छोर पर खड़े व्यक्ति तक योजनाओं का वास्तविक लाभ पहुँच सके। उन्होंने पत्रकार बंधुओं को अभियान की विस्तृत जानकारी देते हुए सहयोग का आह्वान किया गया।
संयुक्त निदेशक सूचना डॉ.नितिन उपाध्याय ने मीडिया सेंटर, हल्द्वानी में पत्रकारों से संवाद कर उनकी समस्याओं को गंभीरता से सुना। उन्होंने कहा कि पत्रकारों की समस्याओं का समाधान विभागीय प्राथमिकता के आधार पर किया जाएगा तथा इस दिशा में शीघ्र प्रभावी कदम उठाए जाएंगे।
बैठक के दौरान पत्रकार श्री शैलेन्द्र नेगी एवं श्री संजय प्रसाद द्वारा पत्रकारों के बच्चों की शिक्षा हेतु ब्याज-मुक्त ऋण तथा पत्रकारों को वाहन क्रय हेतु कम ब्याज दर पर ऋण उपलब्ध कराए जाने की मांग रखी गई। इस पर संयुक्त निदेशक सूचना ने बताया कि इस संबंध में कोआपरेटिव संस्थाओं से पत्राचार कर कम ब्याज पर ऋण सुविधा उपलब्ध कराने का प्रयास किया जाएगा।
श्री कमल जगाती, शैलेन्द्र नेगी सहित इलेक्ट्रॉनिक मीडिया के प्रतिनिधियों ने सूचना कार्यालयों में प्रोफेशनल फोटोग्राफर की आउटसोर्स के माध्यम से तैनाती का सुझाव दिया, जिससे मीडिया को उच्च गुणवत्ता की फोटो एवं वीडियो क्लिप उपलब्ध कराई जा सकें। इस पर श्री उपाध्याय ने आश्वस्त किया कि इलेक्ट्रॉनिक मीडिया के लिए वीडियो एवम् विजुअल अच्छी क्वालिटी के उपलब्ध कराने हेतु कार्यवाही की जाएगी।
श्री महेन्द्र नेगी एवं श्री जीवन लाल ने कुमाऊं मंडल के समाचार पत्रों की निरीक्षा मीडिया सेंटर में कराए जाने का अनुरोध किया, जिस पर संयुक्त निदेशक ने सम्बंधित स्तर पर चर्चा कर समाधान का भरोसा दिलाया।
पत्रकारों द्वारा सूचना विभाग की वेबसाइट के सुचारू संचालन न होने का मुद्दा भी उठाया गया, जिससे आरओ एवं अन्य सूचनाएं प्राप्त करने में कठिनाई हो रही है। इस पर संयुक्त निदेशक ने बताया कि एनआईसी से जुड़ी तकनीकी समस्याओं के समाधान हेतु तकनीशियन कार्यरत हैं और शीघ्र ही वेबसाइट पूर्ण रूप से संचालित कर दी जाएगी।
इसके अतिरिक्त पत्रकारों द्वारा हेल्थ कैम्प एवं आयुष्मान कार्ड निर्माण का अनुरोध किया गया, जिस पर संयुक्त निदेशक सूचना ने बताया कि पत्रकारों के लिए शीघ्र ही स्वास्थ्य जांच शिविर आयोजित किया जाएगा।
इस अवसर पर सूचना अधिकारी अहमद नदीम, लेखाकार मीनाक्षी भट्ट, आर.एम. काण्डपाल सहित पत्रकार गितेश त्रिपाठी, शैलेन्द्र नेगी,दिनेश पांडे, हर्ष रावत, कमल जगाती, गुरमीत सिंह, जीवन लाल, श्रुति तिवारी, महेन्द्र सिंह नेगी, माजिद अली, भावनाथ पंडित, मनोज तलवाड़, विनोद कुमार सहित अन्य मीडिया कर्मी उपस्थित रहे।




