उत्तराखण्ड

बड़ी खबर (हल्द्वानी) भारी बरसात के बाद सिल्ट जमा होने पर गौला बैराज के खोले गए गेट।।

Uttarakhand city news Haldwani -: फाइल फ़ोटो -:गौला बैराज के कैचमेंट में लगातार हो रही वर्षा से गौला नदी अपने साथ सिल्ट/रेता बहाकर ला रही है। उक्त सिल्ट/रेता गौला बैराज में जमा हो गई है। जिसे बैराज के गेट खोलकर साफ किया जाना अति आवश्यक है। ताकी बैराज से पेयजल आपूर्ति सुचारू चल सके और बैराज को सिल्ट से होने वाले खतरे की संभावना से बचाया जा सके।इस संबंध में अवगत कराया जाना है कि आज दिनांक 13/8/2025 को 2:00pm बजे से उक्त सिल्ट/रेता की निकासी हेतु गोला बैराज के गेट खोले जाएंगे। गेट खोलने के दौरान कुछ समय के लिए पेयजल आपूर्ति बाधित रहेगी। कष्ट हेतु खेद है।

Ad
To Top