उत्तराखण्ड

बड़ी खबर(हल्द्वानी) गजराज बिष्ट ने किया डोर टू डोर जनसंपर्क ।।

हल्द्वानी

भारतीय जनता पार्टी मेयर प्रत्याशी गजराज सिंह बिष्ट ने आज अपना चुनाव प्रचार अभियान जगदम्बा नगर वार्ड 48 क्षेत्र से शुरू किया , और आज ही जगदम्बा नगर क्षेत्र में निवास करने वाले कांग्रेस नेता सौरभ भट्ट को भाजपा की सदस्यता ग्रहण करवाने में सफलता प्राप्त की । इसके बाद तहसील परिसर में पहुंचकर अधिवक्ता , अरायजनवीश एवं तहसील कर्मियों से मुलाकात कर अपने लिए समर्थन मांगा ।

दोपहर के वक्त हल्द्वानी नगर में निकाली जा रही शोभायात्रा में शामिल होकर गजराज बिष्ट ने मेलार्थियो पर पुष्प वर्षा कर सभी को उत्तरायणी पर्व की बधाई देते हुए कहा हमारे तीज त्यौहार हमको हमारी सांस्कृतिक विरासत से जोड़े रखते हैं , आने वाली पीढ़ी को हमारे पुरखों की तपस्या उनके त्याग का स्मरण करवाते हैं उनकी बदौलत आज हम सभी सुविधा संपन्न जीवन यापन कर रहे हैं , मेयर प्रत्याशी गजराज बिष्ट ने इस दौरान शोभायात्रा में प्रतिभाग कर रही महिलाओं बच्चो से मुलाकात कर उनकी हौसलाअफजाई की ।

यह भी पढ़ें 👉  (रेलवे ब्रेकिंग) देहरादून बनारस एक्सप्रेस ट्रेन,मिले दो नए स्टॉपेज. और यहां चलेगी परिवर्तित मार्ग से ।।

बद्रीपुर वार्ड 11 एवं इंद्रानगर धर्मशाला वार्ड 32 में जन संपर्क करते हुए गजराज सिंह बिष्ट ने स्थानीय जनता से संवाद करते हुए कहा कुमाऊं का प्रवेश द्वार हल्द्वानी को देश दुनिया के लोगों के लिए स्वागत योग्य नगर बनाने का उनका संकल्प है । हल्द्वानी नगर निगम के विकास कार्यों की छाप यहां आने वालों के दिलों में छोडूंगा ऐसा काम करूंगा ये मेरा हल्द्वानी की जनता से वादा है । उन्होंने कहा नगर निगम बोर्ड में भाजपा का मेयर होने के साथ साथ भाजपा का पार्षद होना स्थानीय जनता के हित में है । निगम बोर्ड में आने वाले प्रस्तावों का बहुमत से पास होना आवश्यक है जिससे
आपके वार्ड के विकास कार्य निर्बाध रूप से चलते रहे ।

यह भी पढ़ें 👉  (बड़ी खबर)38वें राष्ट्रीय खेलों लॉन टेनिस फ़ाइनल में महाराष्ट्र का सामना गुजरात (महिला) से और कर्नाटक का सामना तमिलनाडु (पुरुष) से ​​!!

गजराज सिंह बिष्ट ने कहा हल्द्वानी की जनता ने नगर निगम चुनाव में भारतीय जनता पार्टी को विजयी बनाने का मन बना लिया है , आप सभी के मतों से उनकी जीत का फासला बहुत बड़ा हो जाएगा । जिससे भ्रष्टाचारी कांग्रेस को आम जनता के रुख का एहसास हो जाएगा कि आम जनता भ्रष्टाचार की तुलना में सुशासन को तरजीह देती है ।

यह भी पढ़ें 👉  बड़ी खबर(देहरादून) वन विभाग में इन अधिकारियों को मिली पदोन्नति।।

प्रचार अभियान के दौरान चुनाव संयोजक हरीश पांडे ,जिलाध्यक्ष प्रताप बिष्ट ,निवर्तमान मेयर जोगेंद्र रौतेला , प्रदेश महामंत्री राजेंद्र सिंह बिष्ट , राज्य मंत्री सुरेश भट्ट , दिनेश आर्या ,भुवन जोशी ,नवीन वर्मा , महेश शर्मा ,प्रदीप बिष्ट , शशांक रावत , चंदन बिष्ट , कमल मुनि , संजीव कुंवर , संदीप कुकशाल , धीरज पांडे , समेत भारी संख्या भाजपा कार्यकर्ता मौजूद रहे ।

Ad
To Top
-->