उत्तराखण्ड

बड़ी खबर (हल्द्वानी) डीएफओ डायरी – फायर वारियर्स’ की हल्द्वानी में प्रेस कॉन्फ्रेंस, हर्षिता ने साझा किए फिल्म के प्रेरक पहलू ।।

बिनसर की सच्ची घटना पर बनी फिल्म ‘डीएफओ डायरी – फायर वारियर्स’ की हल्द्वानी में प्रेस कॉन्फ्रेंस, हर्षिता ने साझा किए फिल्म के प्रेरक पहलू

uttarakhand City news Haldwani

हल्द्वानी, । बिनसर वन क्षेत्र सहित उत्तराखंड में घटी एक सच्ची घटना पर आधारित फिल्म ‘डीएफओ डायरी – फायर वारियर्स’ को लेकर मंगलवार को हल्द्वानी के एक रेस्टोरेंट में प्रेस कॉन्फ्रेंस आयोजित की गई। इस अवसर पर फिल्म की टीम की ओर से हर्षिता उपस्थित रहीं, जिन्होंने मीडिया को फिल्म की कहानी, संदेश और निर्माण से जुड़ी जानकारियां विस्तार से दीं।

यह भी पढ़ें 👉  बड़ी खबर(देहरादून) संविदा पर नियुक्ति को लेकर स्वास्थ्य विभाग में जारी हुआ यह आदेश ।।

हर्षिता ने बताया कि यह फिल्म उन गुमनाम वन अधिकारियों और पर्यावरण रक्षकों को समर्पित है जो जंगलों की रक्षा और आग से लड़ाई के दौरान अपने जीवन की परवाह किए बिना कर्तव्य निभाते हैं। फिल्म की कहानी बिनसर में हुई एक सच्ची घटना से प्रेरित है, जिसमें एक डीएफओ (वन अधिकारी) अपने साहस और निष्ठा से एक व्यक्ति की जान बचाते हैं।

फिल्म का निर्देशन महेश भट्ट ने किया है, जबकि इसके निर्माता सज्जू लाल टी.आर. हैं। फिल्म की कॉन्सेप्ट और कहानी आईएफएस अधिकारी टी.आर. बीजू लाल की है। कास्टिंग डायरेक्टर सौरव मिश्रा, क्रिएटिव डायरेक्टर सती और संतोष पाल, तथा क्रिएटिव प्रोड्यूसर व एडिटर आयुष्मान भट्ट और आलोक सिंह हैं। फिल्म की शानदार सिनेमाटोग्राफी मनोज ने की है, जबकि म्यूजिक और बैकग्राउंड स्कोर मनु चौहान और अमित वर्मा ने तैयार किया है।

यह भी पढ़ें 👉  बड़ी खबर (हल्दूचौड़) आईटीबीपी 34वीं वाहिनी में सतर्कता जागरूकता सप्ताह का शुभारंभ ।।

सिंक साउंड गोपाल कोठियाल, कॉस्ट्यूम डिजाइनर काजल सिंह, कोरियोग्राफर अर्पित सेमवाल, पीआर एंड मीडिया विकस डिजिटल, हेड सुनिधि खरे, और एक्जीक्यूटिव प्रोड्यूसर संजय मैठानी सहित अनेक कलाकार उत्तराखंड से हैं जिन्होंने अपनी कला का बेहतरीन प्रदर्शन किया हैं।

हर्षिता ने बताया कि फिल्म की शूटिंग उत्तराखंड की मनमोहक झीलों, ओक-पाइन से भरे जंगलों, पारंपरिक गांवों और धुंध से ढकी घाटियों में की गई है, जिससे राज्य की प्राकृतिक सुंदरता बड़े परदे पर सजीव दिखाई देती है।

यह भी पढ़ें 👉  बड़ी खबर (उत्तराखंड) घास काटते समय हादसा. घायल एम्स ऋषिकेश एयर लिफ्ट ।।

उन्होंने यह भी बताया कि ‘डीएफओ डायरी – फायर वारियर्स’ वर्तमान में हल्द्वानी के वॉकवे मॉल स्थित मल्टीप्लेक्स में प्रदर्शित की जा रही है, जहां दर्शकों से इसे बेहतरीन प्रतिक्रिया मिल रही है। हर्षिता ने कहा कि यह फिल्म सिर्फ मनोरंजन नहीं, बल्कि पर्यावरण और वन संरक्षण के प्रति जागरूकता का एक सशक्त संदेश भी देती है।

Ad Ad Ad Ad Ad
To Top