उत्तराखण्ड

बड़ी खबर(हल्द्वानी) शीत लहर का प्रकोप, 9 तारीख तक आंगनवाड़ी केन्द्र रहेंगे बंद ।।

जनपद नैनीताल क्षेत्रान्तर्गत घने कुहासे एवं शीतलहरी की स्थिति निरंतर बने रहने से विशेष रूप से छोटे बच्चों के स्वास्थ्य पर प्रतिकूल प्रभाव पड़ने की प्रबल संभावना के दृष्टिगत जिले के समस्त आंगनबाड़ी केन्द्रों में 9 जनवरी 2026 तक अवकाश घोषित

नैनीताल, 4 जनवरी

जनपद नैनीताल क्षेत्रान्तर्गत घने कुहासे एवं शीतलहरी की स्थिति निरंतर बने रहने से विशेष रूप से छोटे बच्चों के स्वास्थ्य पर प्रतिकूल प्रभाव पड़ने की प्रबल संभावना के दृष्टिगत उनके स्वास्थ्य एवं सुरक्षा के हित में नैनीताल जिले के समस्त आंगनबाड़ी केन्द्रों में आगामी 9 जनवरी 2026 तक अवकाश घोषित किया गया है।

यह भी पढ़ें 👉  बड़ी खबर (उत्तराखंड) विकास भवन से कुछ दूर आंगनवाड़ी केन्द्र में लटके मिले ताले, औचक पहुंचे CDO, मचा हडकंप।।

जिला मजिस्ट्रेट एवं अध्यक्ष, जनपद आपदा प्रबंधन प्राधिकरण, नैनीताल ललित मोहन रयाल द्वारा उक्त संबंध में आदेश जारी करते हुए अवगत कराया कि उक्त परिस्थितियों के दृष्टिगत छोटे बच्चों के स्वास्थ्य एवं सुरक्षा को सर्वोच्च प्राथमिकता देते हुए जनपद नैनीताल में संचालित समस्त आंगनबाड़ी केन्द्रों में दिनांक 5 जनवरी 2026 से दिनांक 9 जनवरी 2026 तक अवकाश घोषित किया गया है।

यह भी पढ़ें 👉  बड़ी खबर(उत्तराखंड)राष्ट्रीय राजमार्ग से हटेगे अवैध यूनिपोल ।।

जिला अधिकारी ने जिला कार्यक्रम अधिकारी नैनीताल एवं समस्त आंगनबाड़ी कार्यकर्ता को निर्देश दिए हैं कि वह उक्त आदेश की सूचना समस्त आंगनबाड़ी केन्द्रों में पंजीकृत बच्चों के अभिभावकों तक समय से पहुंचाना सुनिश्चित करेंगे तथा उक्त आदेश का कड़ाई से अनुपालन सुनिश्चित करेंगे। किसी भी प्रकार की शिथिलता को गंभीरता से लिया जाएगा।

Ad Ad
To Top