उत्तराखण्ड

बड़ी खबर (हल्द्वानी) ब्रह्मलीन महामंडलेश्वर स्वामी बालकृष्ण यति जी महाराज का जन्मदिवस महोत्सव. इस दिन होगा भंडारा ।।

हल्द्वानी।
धार्मिक श्रद्धा, भक्ति और गुरु-स्मरण से परिपूर्ण वातावरण के बीच अष्टादशभुजा श्री महालक्ष्मी मंदिर, बेरीपड़ाव (मोटाहल्दू) में ब्रह्मलीन महामंडलेश्वर स्वामी बालकृष्ण यति जी महाराज का श्री जन्मदिवस महोत्सव बड़े हर्षोल्लास के साथ मनाया जाएगा।
यह पावन आयोजन बुधवार, 14 जनवरी 2026 (माघ कृष्ण एकादशी) को आयोजित किया जा रहा है। कार्यक्रम की शुरुआत प्रातः 8:30 बजे से 11:30 बजे तक शिव रुद्राभिषेक के साथ होगी। इसके पश्चात प्रातः 9:30 से 11:30 बजे तक संगीतयमय सुंदरकांड का आयोजन किया जाएगा, जिसे जागृति कला मंच, लालकुआं के श्री प्रमोद मिश्रा एवं उनके सहयोगी कलाकार प्रस्तुत करेंगे।
कार्यक्रम के अंतर्गत गुरु पूजन प्रातः 11:30 बजे से संपन्न होगा, जबकि श्रद्धालुओं के लिए विशाल भंडारे का आयोजन दोपहर 12 बजे से किया गया है। इस धार्मिक आयोजन का सानिध्य महामंडलेश्वर स्वामी सोमेश्वर यति जी महाराज प्रदान करेंगे।
अष्टादशभुजा श्री महालक्ष्मी मंदिर सेवा ट्रस्ट, श्री बालकृष्ण यति धाम द्वारा आयोजित इस जन्मदिवस महोत्सव में क्षेत्र के बड़ी संख्या में श्रद्धालुओं के पहुंचने की संभावना है। आयोजकों ने सभी धर्मप्रेमी श्रद्धालुओं से अपील की है कि वे सपरिवार एवं इष्ट-मित्रों सहित उपस्थित होकर इस पुण्य अवसर के साक्षी बनें और गुरु चरणों में अपनी श्रद्धा अर्पित करें।
धार्मिक आस्था और सामाजिक समरसता को मजबूत करने वाला यह आयोजन क्षेत्र में भक्ति और सद्भाव का संदेश देगा।

Ad Ad
To Top