उत्तराखण्ड

बड़ी खबर(हल्द्वानी) भाजपा मेयर पद चुनाव,गजराज का जनसंपर्क बाजार से निकाला बाहर,

Uttarakhand city news Haldwani ji

हल्द्वानी

लगातार तेज हो रहे नगर निगम चुनाव प्रचार में भारतीय जनता पार्टी के प्रत्याशी गजराज सिंह बिष्ट ने आज सिविल न्यायालय परिसर एवं उप जिलाधिकारी कार्यालय परिसर में कार्यरत अधिवक्ताओं से मुलाकात कर आम जनता के हितों की रक्षा एवं सुशासन के लिए भाजपा का मेयर चुनकर न्यायप्रिय फैसला करने को कहा । नुक्कड़ सभाओं में कांग्रेस पार्टी पर हमला करते हुए गजराज बिष्ट ने कहा देश को आजादी दिलाने की बात करने वाली पार्टी नगर निगम के चुनाव में समाजवादी पार्टी का सहारा लेकर खुद ही अपनी जड़ों को काटने का काम कर रही है ।

न्यायालय परिसर में अधिवक्ता साथियों एवं कर्मचारियों से जन संपर्क कर उनका समर्थन मांगने से शुरू हुए आज के प्रचार अभियान में भाजपा मेयर प्रत्याशी गजराज सिंह बिष्ट ने छड़ायल वार्ड 43 में विशाल जन सभा ,समरथ गार्डन वार्ड 41, दुर्गेश कॉलोनी वार्ड 48, एवं हिमालय फार्म वार्ड 20 में नुक्कड़ सभाएं आयोजित की । भारी संख्या में मौजूद स्थानीय जनता को संबोधित करते हुए गजराज सिंह बिष्ट ने कहा नगर निगम क्षेत्र में हुए विकास कार्यों की बदौलत दस वर्ष पूर्व एवं वर्तमान हल्द्वानी शहर में जमीन आसमान का अंतर हुआ है , इसका श्रेय हल्द्वानी की जनता को जाता है जिसने लगातार दो बार नगर निगम में भाजपा का मेयर चुना । हल्द्वानी को देश के मानचित्र में सबसे सुंदर सबसे सुरक्षित एवं सबसे स्वच्छ स्थापित करने के लिए लगातार तीसरी बार आपसे भाजपा का मेयर चुनने की प्रार्थना करता हूँ । उन्होंने नगर निगम बोर्ड में मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी के सरलीकरण , समाधान , निस्तारण और संकल्प – संतुष्टि के मंत्र पर कार्य करते हुए ईमानदार ,भ्रष्टाचार मुक्त , सुशासन देने का वचन स्थानीय जनता को दिया ।

यह भी पढ़ें 👉  (मौसम अपडेट) उत्तराखंड में भारी वर्षा. मौसम विभाग का दो दिनी येलो अलर्ट ।।

छड़ायल जनसभा में गजराज बिष्ट ने कांग्रेस पार्टी पर हमला करते हुए कहा देश को आजादी दिलाने की बात करने वाली पार्टी के द्वारा समाजवादी पार्टी का सहारा लेकर कांग्रेस की साख पर बट्टा लगाने का काम किया है । आकंठ भ्रष्टाचार में डूबी कांग्रेस सरकारों को देश की जनता लगातार हर चुनाव में सिरे से नकार रहीं है । आगामी 23 जनवरी को हल्द्वानी नगर निगम चुनाव में हल्द्वानी की जनता कांग्रेस पार्टी को उसकी जन विरोधी , विकास विरोधी ,राष्ट्र विरोधी , हरकतों के लिए तीसरी बार सबक सिखाएगी ।

यह भी पढ़ें 👉  बड़ी खबर(खटीमा)CM धामी से न्यूजीलैंड के पशु चिकित्सा वैज्ञानिक व सलाहकार ने की मुलाकात ।।

वार्ड 41 समरथ गार्डन में क्षेत्र के समस्त पूर्व सैनिकों ने भाजपा मेयर प्रत्याशी गजराज सिंह बिष्ट को अपना समर्थन देते हुए विशाल बैठक आयोजित की , जिसमें लगभग हजार की संख्या में पूर्व सैनिक पहुंचे थे । देश की सरहदों की रक्षा कर हल्द्वानी नगर निगम क्षेत्र में अपने परिवार के साथ रह रहे पूर्व सैनिकों को उनकी देश सेवा के समर्पण का सम्मान उनके क्षेत्र की हर समस्या का समाधान करके देने की बात भाजपा मेयर प्रत्याशी गजराज सिंह बिष्ट ने कही ।

यह भी पढ़ें 👉  (बड़ी खबर) सीएम धामी पहुंचे देहरादून.पुलिस महानिरीक्षक केवल खुराना को पुष्प अर्पित कर दी श्रद्धांजलि।।

चुनाव प्रचार अभियान के दौरान मंडल अध्यक्ष सुरेश गौड़ ,प्रदेश महामंत्री राजेंद्र बिष्ट , निवर्तमान मेयर जोगेंद्र रौतेला , दर्जा राज्य मंत्री सुरेश भट्ट , चन्दन बिष्ट प्रदेश प्रवक्ता विकास भगत , सुरेश तिवारी , महेश शर्मा , रेनू अधिकारी , मनोहर मिश्रा , सुरेश शर्मा , कैप्टन सोबन सिंह भड़, गोविंद बरती , कर्नल जगत सिंह जीना ,ले. कर्नल बी एस रौतेला , कप्तान पुष्कर सिंह बोरा , कैप्टन लक्ष्मण सिंह देउपा, समेत भारी संख्या में पूर्व सैनिक स्थानीय जनता मौजूद रही ।

To Top
-->