हल्द्वानी-: भाजपा की सटीक रणनीति के तहत नामांकन के आखिरी दिन भारतीय जनता पार्टी के युवा उम्मीदवार गजराज बिष्ट ने अपना नामांकन पत्र भरा और जनता के मिल रहे अपार स्नेहा का उन्होंने आभार जताया। नामांकन के दौरान गजराज बिष्ट के साथ सांसद अजय भट्ट कालाढूंगी विधायक बंशीधर भगत, वह पूर्व मेयर डॉक्टर जोगिंदर पाल सिंह रौतेला जिला अध्यक्ष प्रताप सहित तमाम नेता मौजूद रहे वहीं गजराज बिष्ट ने कहा कि आज जिस प्रकार से लगातार इंजन की सरकार हल्द्वानी का विकास करती आ रही है आगे भी विकास करती रहेगी
और जिस प्रकार से लगातार भारतीय जनता पार्टी एक साथ खड़ी दिखाई दे रही है कोई भी गुटबाजी आपसी नहीं है इससे साफ होता है कि 23 तारीख को भारतीय जनता पार्टी की जीत होगी और पूर्व मेयर द्वारा जो कार्य रुके हुए थे उसको तत्काल पूरा किया जाएगा।
इस दौरान भारतीय जनता पार्टी के अधिकृत प्रत्याशी गजराज सिंह बिष्ट, जिलाध्यक्ष प्रताप बिष्ट ,प्रदेश महामंत्री राजेंद्र बिष्ट ,सांसद अजय भट्ट , कालाढूंगी विधायक बंशीधर भगत , लालकुआं विधायक मोहन सिंह बिष्ट , निवर्तमान मेयर जोगेंद्र रौतेला , मंडी परिषद अध्यक्ष अनिल कपूर डब्बू , दर्जा मंत्री सुरेश भट्ट, प्रदेश प्रवक्ता प्रकाश रावत , प्रदेश मीडिया प्रभारी चंदन बिष्ट , धर्मानंद तिवारी , मोहन पाल , नवीन वर्मा , महेश शर्मा , नवीन भट्ट , रंजन बर्गली, साकेत अग्रवाल ,रेणु अधिकारी , प्रतिभा जोशी , शांति भट्ट , विजय लक्ष्मी चौहान , मोहन पाठक , अजय राजौर , सुरेश गौड़ , राजेंद्र नेगी , धीरज पांडे , किशोर जोशी , प्रताप रैकवाल , दीपक बहुगुणा , अलका जीना ,गीता जोशी , समेत भारी संख्या कार्यकर्ता मौजूद रहे ।