उत्तराखण्ड

बड़ी खबर(हल्द्वानी) भाजपा प्रत्याशी गजराज बिष्ट का जवाब दिया कांग्रेस प्रत्याशी ललित जोशी ने कहा मेरा सर्टिफिकेट संदूक में नहीं रहता।।

Uttarakhand city news Haldwani

यहां भाजपा का नुक्कड़ सभाओं में भीड़।


भाजपा मेयर प्रत्याशी गजराज सिंह बिष्ट ने अपना चुनाव प्रचार तेज करते हुए आज मानपुर पूरब वार्ड 56 , प्रगति विहार वार्ड 53 , चौंफला चौराहा वार्ड 37 एवं पीताम्बरी धाम वार्ड 45 में नुक्कड़ सभाएं आयोजित की । नुक्कड़ सभाओं में गजराज सिंह बिष्ट ने क्षेत्रवासियों से सोच समझकर नगर के विकास के लिए तुलनात्मक अध्ययन कर भाजपा को वोट डालने को कहा । कांग्रेस पार्टी जिसका नगर के विकास की तुलना में हमेशा घुसपैठियों के विकास में योगदान रहा है उसको आगामी 23 तारीख को आम जनता के वोट की ताकत से सबक सिखाना है ।

रोजाना पांच से अधिक वार्डों की जनता से रूबरू हो रहे गजराज सिंह बिष्ट मतदान की तिथि आने तक नगर के सभी 60 वार्डों में जन संपर्क एवं नुक्कड़ सभाओं के माध्यम से अपनी भविष्य की योजनाओं को क्षेत्रवासियों के सामने रखना चाहते हैं जिसके लिए उन्होंने अपनी पूरी ताकत झोंक दी है ।

अलग अलग वार्ड की नुक्कड़ सभा में क्षेत्रवासियों को संबोधित करते हुए भाजपा मेयर प्रत्याशी गजराज सिंह बिष्ट ने कहा उनके पास नगर की जनता से वोट मांगने का स्पष्ट आधार है , विगत दस वर्षों में नगर निगम में किए गए विकास कार्य प्रत्यक्षम किंम प्रमाणम , जो प्रत्यक्ष है जो सामने है उसे कोई प्रमाण की आवश्यकता नहीं है । कांग्रेस पार्टी के प्रत्याशी हल्द्वानी की जनता के सामने किस आधार पर वोट मांगने जा रहे हैं । कांग्रेस पार्टी सिर्फ घुसपैठियों के भरोसे चुनाव मैदान में है । हल्द्वानी नगर निगम क्षेत्र की जनता ने खुली आंखों से शहर की फिजा खराब करने वालों को देखा है । अब आने वाली 23 तारीख को हल्द्वानी की जनता उनके सरफरस्तों को भी अपने वोट की ताकत से दिखाएगी कि कांग्रेस पार्टी हल्द्वानी नगर निगम की जनता को कमत्तर समझने की भूल ना करे ।

यह भी पढ़ें 👉  बड़ी खबर(उत्तराखंड) काम हुआ नहीं.और हो गया भुगतान.अब कनिष्ठ अभियंता से होगी भरपाई. डीएम की बड़ी कार्रवाई से हड़कंप ।।

भाजपा मेयर प्रत्याशी गजराज सिंह बिष्ट ने कहा नगर निगम क्षेत्र के प्रत्येक वार्ड में विकास कार्य निरंतर गतिमान हैं । रकसिया नाला जो कांग्रेस पार्टी के लिए एकमात्र फोटो खिंचवाने के लिए विषय रहा था , भाजपा नीत निगम बोर्ड ने उसका भी स्थाई समाधान निकाल कर काम शुरू कर दिया है , नगर निगम को एडीबी से मिले 2200 करोड़ रुपए के बजट से ड्रेनेज का काम भी होना है , उत्तराखंड स्टेट अर्बन डेवलेपमेंट एजेंसी ने
रकसिया नाले की निकासी की योजना पर काम शुरू कर दिया है । 30 करोड़ रुपए की लागत से डेढ़ किलोमीटर भूमिगत नहर बनाई जा रही है ।

गजराज सिंह बिष्ट ने कहा कांग्रेस पार्टी हल्द्वानी नगर निगम चुनाव सिर्फ अपना वोट बैंक बचाने के लिए लड़ रही है अन्यथा ना इन्होंने हल्द्वानी नगर के लिए कुछ किया है और ना भविष्य में कुछ करने के लिए इनके पास योजनाएं है । एकमात्र ध्येय है इनका वोट बैंक बचा रहे । पार्टी का झंडा उठाने वाले कुछ कार्यकर्ता बचे रहें ।

भाजपा प्रत्याशी गजराज बिष्ट के साथ चुनाव प्रचार में जिलाध्यक्ष प्रताप बिष्ट , प्रदेश महामंत्री राजेंद्र सिंह बिष्ट , निवर्तमान मेयर जोगेंद्र रौतेला , प्रमोद तोलिया ,महेश शर्मा ,भुवन जोशी , रेनू अधिकारी , मोहन पाठक , विनोद तिवारी ,राजेंद्र नेगी , महेश जोशी , मुन्नी बिष्ट ,कल्पना बोरा , सुशील वर्मा , भुवन कांडपाल , मनीष बिष्ट , त्रिभुवन शर्मा , पूजा भट्ट , कंचन उप्रेती , महेंद्र कश्यप , पन राम , समेत भारी संख्या में क्षेत्रवासी मौजूद रहे ।

यह भी पढ़ें 👉  बड़ी खबर(देहरादून)डीएम की फिर सख्ती यहां हो गई एफआईआर दर्ज ।।

विधायक सुमित हृदयेश ने भी झोंकी ताकत.मेयर प्रत्याशी ललित जोशी कांग्रेस की पताका को लेकर बढ़े।

कांग्रेस मेयर प्रत्याशी ललित जोशी का गजराज पर व्यंग

मैं आपकी तरह अपने सर्टिफिकेट संदूक में छुपा के नहीं रखता

हल्द्वानी। शुक्रवार को कांग्रेस के मेयर प्रत्याशी ललित जोशी ने जनसंपर्क अभियान का आगाज किया। उन्होंने रूपनगर रौतेला कॉलोनी मुखानी में सुंदरकांड पाठ आयोजित किया। इस दौरान उन्होंने कहा कि जैसे हम अपने घरों में पवित्र कार्यों के लिए सुंदरकांड और भजन कराते हैं, वैसे ही शहर के विकास के लिए वोट करना जरूरी है।

ललित जोशी ने आज अलग अलग क्षेत्र में जनसंपर्क अभियान के तहत कई स्थानों का दौरा किया। उन्होंने हीरा बल्लभ पार्क, पटेल चौक, इंटर कॉलेज काठगोदाम में नुक्कड़ सभाएं की। शाम को लालडाठ क्षेत्र में कांग्रेस कार्यालय से पनचक्की चौराहे तक जनसंपर्क अभियान चलाया।

अभी तक कांग्रेस प्रत्याशी ललित जोशी पर बेवजह भाजपा हमलावर हो रही थी। लेकिन ललित जोशी ने आज ऐसा जवाब दिया कि जिसे सुन भाजपाई भी सन्न रह गए। भाजपा प्रत्याशी गजराज सिंह बिष्ट पर निशाना साधते हुए ललित जोशी ने कहा कि वह राज्य आंदोलनकारी हैं और प्रदेश की जनता उन्हें जानती है। उन्होंने कहा, इसके लिए “मुझे भाजपा के सर्टिफिकेट की जरूरत नहीं है। गजराज पर तंज कसते हुए ललित जोशी ने कहा मैं आपकी तरह सर्टिफिकेट संदूक में बंद नहीं रखता। जब जरूरत हो, तब निकालें और फिर बंद कर दें।” आपने तो सर्टिफिकेट संदूक में बंद रखा था जैसे ही मौका आया बाहर निकाल दिया। उन्होंने भाजपा पर दोहरे चरित्र का आरोप लगाते हुए कहा कि भाजपा के पास जनता को गुमराह करने के अलावा कोई ठोस मुद्दा नहीं है। ललित जोशी ने स्थानीय महिलाओं से कांग्रेस के पक्ष में मतदान करने की अपील की। उन्होंने कहा कि महिलाओं की भागीदारी से ही शहर का विकास संभव है।

यह भी पढ़ें 👉  बड़ी खबर (लालकुआं) स्टांप देकर भी हुआ धोखा, भाजपा प्रत्याशी प्रेमनाथ पडीत ने लगाया निर्दलीय पर आरोप ।। वीडियो

वही वार्ड नंबर 37 में विधायक सुमित हृदयेश ने कांग्रेस के चुनावी कार्यालय का उद्घाटन किया। इस मौके पर विधायक सुमित हृदयेश ने कहा कि कांग्रेस के कार्यकाल में हल्द्वानी में व्यापक विकास हुआ है। “कांग्रेस जाति और धर्म के नाम पर समाज को नहीं बांटती। आज भी हर गली में कांग्रेस के किए गए विकास कार्य दिखाई देते हैं।” उन्होंने ललित जोशी को विजयी बनाने के लिए जनता से समर्थन मांगा।

इस दौरान जनसंपर्क अभियान में विधायक सुमित हृदयेश, दीपक बलुटिया, हेमंत बगड़वाल, व्यापार मंडल अध्यक्ष योगेश शर्मा, मोहन बिष्ट, पंकज तिवारी, दीप चंद पाठक, जगमोहन बगड़वाल, दीपक शाह, लीलाधर कांडपाल, कमल सिंह धामी, करन सिंह नेगी, जीत सिंह, दिनेश बोरा, विश्वजीत बिष्ट, प्रदीप बिष्ट, अशोक वर्मा, भुवन उप्रेती, नवीन पांडे, त्रिलोचन बेलवाल, कमल बेलवाल, विनोद पंत, अरुण बेलवाल, विनोद पांडे, भोला शंकर जोशी, कमल बोरा, भावना बेलवाल, नीमा बेलवाल, चंद्रकला भट्ट, हेम चंद पांडे, नवीन पांडे, वीरेंद्र पाल, मुकेश गुप्ता, घनश्याम रस्तोगी, पीयूष ज्वेलर, गिरीश बिजनौरी, जगदीश गुप्ता, देव कपूर, नदीम अंसारी, राजू कपूर, हरीश जोशी, संजय बेलवाल, दीपक बेलवाल, ज्ञान वर्मा सहित दर्जनों लोग मौजूद रहे।

Ad
To Top