हल्द्वानी-: अशोक लेलैंड ने मार्किट में उतारा नया पॉवरफुल इकोमेट 1615 टिप्पर 16370 KG G.V.W मे बड़े टायर साइज के साथ। जिसकी लॉन्चिंग अग्रवाल ऑटो जोन के संस्पाथक श्री उमेश चंद्र अग्रवाल एवं मैनेजिंग डायरेक्टर सौरभ अग्रवाल द्वारा रिबन काटकर ढोल नगाड़ो एवं आतिश बाजी के साथ भव्य तरीके से अग्रवाल ऑटो जोन हल्द्वानी शोरूम में ग्राहकों के समक्ष की गई। मौके पर पिथौरागढ़ के कुंदन फर्नीचर के मालिक कुंदन कुमार एवं नवीन बोरा को इस नए वाहन की चाबी देके डिलीवरी दी गई। इस दौरान अशोक लेलैंड के ASM लोकेन्दर सिंह एवं अग्रवाल ऑटो जोन के सेल्स मैनेजर नरेश भट्ट द्वारा इस नए वाहन की गुडवत्ता के बारे में अवगत कराया एवं यह भी बताया की केवल अशोक लेलैंड ही इस सेगमेंट में इस पेलोड में बड़े टायर साइज के साथ इकोमेट 1615 टिप्पर मार्किट में उपलब्ध करा रही है। लॉन्चिंग के दौरान ग्राहकों की भीड़ के साथ चोलामंडलम फाइनेंस से राधे श्याम राठौर एवं वीरेंदर एवं श्री राम फाइनेंस कंपनी के शाखा प्रबंधक श्री हरीश पांडेय एवं राजेश शर्मा एवं अग्रवाल ऑटो जोन से विजय लोशाली, हेमंत सनवाल, सूरज मेहता एवं राजीव सैनी आदि मौजूद रहे।
