ठंड से बचाव के लिए प्रशासन अलर्ट, जिलाधिकारी ने दिए निर्देश
नैनीताल
जनपद में बढ़ती ठंड को देखते हुए जिलाधिकारी ललित मोहन रयाल ने जिले के सभी उप जिलाधिकारियों को आवश्यक निर्देश जारी किए हैं। डीएम ने कहा है कि सार्वजनिक स्थानों पर ठंड से बचाव के लिए अलाव की समुचित व्यवस्था सुनिश्चित की जाए। इसके साथ ही रैनबसेरों में ठहरने वाले लोगों के लिए सभी आवश्यक सुविधाएं उपलब्ध कराने तथा जरूरतमंद एवं गरीब लोगों को कंबल वितरित करने के निर्देश भी दिए गए हैं। जिलाधिकारी ने उप जिलाधिकारियों को निर्देशित किया कि शीतलहर से किसी भी व्यक्ति को परेशानी न हो, इसके लिए निरंतर निगरानी रखते हुए तत्काल आवश्यक कदम उठाए जाएं।




