हल्द्वानी-: उत्तराखंड मुक्त विश्वविद्यालय की एमएससी पर्यावरण विज्ञान की शिक्षार्थी गुंजन खोनियाल के यूकेपीएससी की परीक्षा उत्तीर्ण करने के बाद सहायक आयुक्त राज्य कर (वित्त विभाग) के पद पर नियुक्त होने पर उनके परिजनों एवं विश्वविद्यालय के शिक्षकों ने खुशी जताई है। मूलरूप से गौचर चमोली निवासी गुंजन ने कक्षा 10वीं और 12वीं की शिक्षा सरस्वती विद्या मंदिर गौचर चमोली से हासिल की। इसके बाद बीएससी हेमवती नन्दन बहुगुणा विश्वविद्यालय श्रीनगर गढ़वाल से तथा एमएससी की पढ़ाई उत्तराखंड मुक्त विश्वविद्यालय हल्द्वानी से पर्यावरण विज्ञान विषय से की है। गुंजन ने अपने पहले ही प्रयास में यह परीक्षा उत्तीर्ण की है। अब उनको सहायक आयुक्त राज्य कर वित्त विभाग के पद पर नियुक्ति मिलेगी। गुंजन के पिता विनोद खोनियाल शिक्षक है तथा माता सीमा खोनियाल ग्रहणी हैं। गुंजन ने अपनी सफलता का श्रेय अपने माता-पिता एवं गुरुजनों को दिया है। गुंजन की इस उपलब्धि पर विश्वविद्यालय के कुलपति प्रो. ओपीएस नेगी, पर्यावरण विज्ञान विद्याशाखा के निदेशक प्रो. पीडी पंत, कुलसचिव डा. संजय खत्री, पर्यावरण विज्ञान डा. एचसी जोशी, डा. बीना तिवारी फुलारा, डा. कृष्ण कुमार टम्टा, डा. नेहा तिवारी, डा. प्रीति पंत, डा. दीप्ति नेगी, डा.खष्टी डसीला एवं विश्वविद्यालय परिवार ने खुशी व्यक्त करते हुए गुंजन को बधाई दी है।