हल्द्वानी-: नैनीताल जनपद में ग्लोबल टाइगर्स डे धूमधाम के साथ मनाया गया जनपद के कार्बेट टाइगर रिजर्व तथा हल्द्वानी डिविजन में नंधौर वाइल्ड लाइफ सेंचुरी में अनेक कार्यक्रम आयोजित किए गए तथा मानव वन्य जीव संघर्ष रोकथाम को लेकर लोगों को जागरुक भी किया गया। जिम कॉर्बेट नेशनल पार्क के उप निदेशक दिगंथ नायक ने बाघ संरक्षण और पर्यावरणीय स्थिरता के महत्व पर प्रकाश डाला इस दौरान विद्यालयी छात्र-छात्राओं के मध्य वन एवं वन्यजीवों के सम्बन्ध में जागरूकता विकसित करने के उद्देश्य से विद्यालयी छात्र-छात्राओं को एडवर्ड जिम कार्बेट के जीवन पर आधारित शॉर्ट फिल्म ‘कार्बेट लीगेसी” का प्रदर्शन किया तथा मानव वन्यजीव संघर्ष के न्यूनीकरण तथा Living with tigers प्रोग्राम हेतु जागरूकता एवं चर्चा भी की साथ ही कार्बेट टाइगर रिजर्व के अन्तर्गत प्रभाग एवं रेज स्तर पर भी ग्लोबल टाइगर डे पर मैराथन दौड़ जैसे विभिन्न कार्यक्रमों का आयोजन किया गया। तथा निबंध प्रतियोगिता में आए बच्चों को भी पुरस्कृत किया गया इस दौरान दिगंथ नायक, उप निदेशक, कार्बेट टाइगर रिजर्व, , डॉ० हरेन्द्र सिंह बर्गली, उप निदेशक, कार्बेट फाउण्डेशन, ढिकुली, अमित कुमार ग्वासीकोटी, पार्क वार्डन, कार्बेट टाइगर रिजर्व, डॉ० शालिनी जोशी, उप प्रभागीय वनाधिकारी, कालागढ़ रिसोर्स पर्सन, श्री ए०जी० अंसारी, आदि थे। उधर नंधौर वाइल्डलाइफ सैंक्चुरी में भी ग्लोबल टाइगर्स डे मनाया गया।
प्रभागीय वनाधिकारी, हल्द्वानी कुंदन ने बाघ संरक्षण के प्रति लोगों को अधिक जागरूक होने की जरूरत बताते हुए कहा की इसकी घोषणा 29 जुलाई, 2010 को सेंट पीटर्सबर्ग में की गई थी, जिसका उद्देश्य दुनिया भर में बाघ संरक्षण और प्रबंधन को बढ़ावा देना था जिसे भारत में भी प्रमुखता से लिया गया। इस दौरान बाघ दिवस, वन एवं वन्यजीवों के बारे में विस्तार पूर्वक जानकारियाॅ दी गई। Wll ZSL के निदेशक डाॅ0 हरीश गुलेरिया एवं उनके स्टाॅफ के सहयोग से स्कूली छात्र-छात्राओं को नन्धौर वन्यजीव अभ्यारण्य अन्तर्गत बर्ड वाचिंग कराई गई। जिसमें नेचर गाईड, स्कूली छात्र-छात्राएं एवं कर्मचारी ने भाग लिया ।
कार्यक्रम में स्कूली छात्र-छात्राओं को बीच क्विज/पेटिंग प्रतियोगिता कराई गई। प्रतियोगिता में विजेताओं को कुन्दन कुमार, प्रभागीय वनाधिकारी हल्द्वानी वन प्रभाग, हल्द्वानी एवं डाॅ0 हरीश गुलेरिया, प्रोजेक्ट डायरेक्टर Wll द्वारा सम्मानित किया गया।