Uttarakhand city news Haldwani भारत विकास परिषद शाखा लाल कुआं के द्वारा भारत को जानो प्रश्न मंच प्रतियोगिता क्षेत्रीय विधायक डॉ मोहन सिंह बिष्ट जी के द्वारा प्रतियोगिता का आरंभ हुआ जिस की 28 विद्यालयकी टीमों ने प्रतिभाग किया इसमें की जूनियर वर्ग और सीनियर वर्ग दोनों प्रतिरोध दोनों प्रतियोगिताओं में इंदिरा अकैडमी सीनियर सेकेंडरी स्कूल हल्दी कर ने प्रथम स्थान प्राप्त कर अपना पंचम लहरा दिया वहीं जूनियर वर्ग में2th आदर्श इंटर कॉलेज एवं तृतीय स्थान पर एवरग्रीन सीनियर सेकेंडरी स्कूल रही एवं सीनियर वर्ग में द्वितीय स्थान पर चिल्ड्रन एकेडमी सीनियर सेकेंडरी स्कूल एवं तृतीय स्थानपर स्कॉलर हेवन सीनियर सेकेंडरी स्कूल रहा कार्यक्रम में मुख्य रूप से प्रति पर्यवेक्षक श्री जितेंद्र साहनी जी शाखा प्रभारी श्रीमती उपमा सेटी जी चिल्ड्रन एकेडमी सीनियर सेकेंडरी स्कूल के प्रबंधक श्री शीर्ष पाठक जी लाल कुआं नगर के अध्यक्ष श्री सुरेंद्र लौटनी जीशाखा लाल कुआं के अध्यक्ष चंद्रेश भाटिया सचिव हेमंत जैन कोषाध्यक्ष श्री जुगल किशोर गर्ग कार्यक्रम संयोजक श्रीमती आंसू खुराना डॉक्टर राजकुमार सेठिया शुभम अग्रवाल मधु मित्तल सोनिया भाटिया नीलम भाटिया शिका रस्तोगी प्रीति वैष्णव निशा जोशी श्री राज लक्ष्मी पंडित श्री प्रेमनाथ पंडित ऋतु अरोरा पूर्णिमा गुप्ता प्राची अग्रवाल मिताली भाटिया एवं सभी विद्यालयों से आए हुए टीचर्स अध्यापक प्रबंधक एवं स्कूल के छात्र-छात्राएं मौजूद रही




