उत्तराखण्ड

बड़ी खबर(हल्दुचौड़) उत्तरायणी कौतिक महापर्व का पूर्व मुख्यमंत्री कोश्यारी, एवं डीएम ने दीप प्रज्वलित कर किया शुभारंभ, ।।

हल्दुचौड़ में सात दिवसीय उत्तरायणी कौतिक महापर्व का शुभारंभ, पूर्व मुख्यमंत्री भगत सिंह कोश्यारी ने दी शुभकामनाएं, लोकसंस्कृति संरक्षण का किया आह्वान ।।
हल्द्वानी
हल्दुचौड़ क्षेत्र में आयोजित सात दिवसीय उत्तरायणी एवं कौतिक महापर्व के पांचवें दिन भव्य शुभारंभ उत्तराखंड के पूर्व मुख्यमंत्री एवं निवर्तमान महाराष्ट्र के राज्यपाल भगत सिंह कोश्यारी व जिलाधिकारी ललित मोहन रयाल द्वारा दीप प्रज्वलित कर किया । उद्घाटन अवसर पर उन्होंने उत्तराखंड की समृद्ध सांस्कृतिक विरासत, लोक परंपराओं और मातृभाषा के संरक्षण पर जोर देते हुए समाज के प्रत्येक वर्ग से मातृभूमि के लिए आगे बढ़कर सहभागिता निभाने का आह्वान किया। उन्होंने कहा कि उत्तरायणी पर्व उत्तराखंड की लोकसंस्कृति, कृषि परंपराओं और सामाजिक एकता का प्रतीक है। ऐसे आयोजन हमारी सांस्कृतिक पहचान को मजबूत करते हैं और नई पीढ़ी को अपनी जड़ों से जोड़ने का कार्य करते हैं।

यह भी पढ़ें 👉  मौसम अपडेट(देहरादून)इन जनपदों में तीन घंटे का ऑरेंज अलर्ट, बरसात और हिमपात के साथ तूफान भी ।।


इस दौरान युवा मोर्चा के प्रदेश अध्यक्ष दीपेंद्र कोश्यारी ने कहा कि राज्य सरकार उत्तराखंड की लोकसंस्कृति, मेलों और पारंपरिक पर्वों को राष्ट्रीय व अंतरराष्ट्रीय पहचान दिलाने के लिए निरंतर प्रयासरत है। उन्होंने युवाओं से अपनी मातृभाषा, संस्कृति और परंपराओं को सहेजने का आह्वान करते हुए कहा कि सांस्कृतिक धरोहर का संरक्षण हम सभी की सामूहिक जिम्मेदारी है।
कार्यक्रम में जिला पंचायत अध्यक्ष दीपा दर्मव्याल, दर्जा राज्य मंत्री रेनू अधिकारी , जिलाधिकारी ललित मोहन रयाल, वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक मंजूनाथ टी.सी., विक्की योगी, ग्राम प्रधान सीमा पाठक, प्रमोद कॉलोनी, जिला पंचायत सदस्य दीपा चंदोला, कमलेश चंदोला कमेटी के अध्यक्ष दिनेश पांडे, कीर्ति पाठक, भोला दत्त कफलटिया, ललित ढोडियाल सहित अनेक जनप्रतिनिधि, सामाजिक कार्यकर्ता एवं बड़ी संख्या में स्थानीय नागरिक उपस्थित रहे।
इस दौरान लोक कलाकारों द्वारा रंगारंग सांस्कृतिक प्रस्तुतियां दी गईं, इस दौरान लोक गायिका माया उपाध्याय व गजेंद्र राणा ने उत्तराखंड की संस्कृति के गीत गाकर लोगों को भाव विभोर कर दिया जिससे पूरा पंडाल उत्तराखंड की लोकसंस्कृति के रंग में रंग गया। आयोजन समिति ने बताया कि महापर्व के अंतर्गत अगले दिनों तक सांस्कृतिक कार्यक्रमों के साथ-साथ स्थानीय उत्पादों की प्रदर्शनी एवं विभिन्न प्रतियोगिताओं का आयोजन किया जाएगा।

Ad Ad
To Top