लालकुआं-: राधे- राधे सेवा समिति के तत्वाधान में प्रसिद्ध कथा वाचक डॉक्टर पंकज मिश्रा जी मयंक अपनी सुधामय वाणी से तीसरी बार लालकुआं की पावन भूमि पर श्रीमद् भागवत कथा का संगीतमय प्रवचन कर श्रद्धालुओं को अपनी वाणी से भाव विभोर करेंगे।

उक्त जानकारी देते हुए राधे-राधे सेवा समिति के अध्यक्ष संजीव शर्मा ने बताया कि तीसरी बार सुप्रसिद्ध कथा वाचक डॉक्टर पंकज मिश्रा जी मयंक व्याकरण आचार्य (पीएचडी) शनिवार 28 अक्टूबर से श्रीमद् भागवत कथा का शुभारंभ

भव्य कलश यात्रा के साथ 9:00 बजे 25 एकड़ रोड भोला मंदिर के सामने जाल से करेंगे जो संपूर्ण शहर में घूमने के बाद वापस जाल में बने कथा पंडाल में पहुंचेगी उसके बाद दोपहर 1:00 बजे से श्रीमद् भागवत कथा ज्ञान यज्ञ का आयोजन होगा, 28 अक्टूबर से 4 नवंबर तक होने वाली श्रीमद् भागवत कथा के लिए राधे राधे सेवा समिति ने तैयारियां तेज कर दी हैं उन्होंने समस्त धर्म प्रेमी जनता व भक्तगणों का आवाहन किया कि इस संगीतमय श्रीमद् भागवत कथा के आयोजन में अपनी भागीदारी सुनिश्चित करें साथ-साथ अपना यथाशक्ति सहयोग भी दें। दिन में 1:00 से होने वाली इस भागवत कथा का समापन 4 नवंबर शनिवार को सुबह 8:00 बजे हवन तथा 10:00 बजे भागवत पारायण एवं होली उत्सव, एवं महाप्रसाद वितरण भंडारा दोपहर 12:00 बजे के साथ इस महा धर्म कार्यक्रम का समापन होगा।

फोन पर बात करते हुए सुप्रसिद्ध कथा वाचक मिश्रा जी मयंक ने बताया कि उनका इस समय कार्यक्रम मैनपुरी में चल रहा है उन्होंने सभी भक्तों से 28 अक्टूबर से अधिक से अधिक संख्या में भाग लेने का भी आह्वान किया उन्होंने श्रीमद् भागवत का महत्त्व समझाते हुए कहा कि – “श्रीमद भागवत के एक- एक अक्षर में वेद का सार है । भागवत की महिमा अपरंपार है । शुकदेवजी ने तो यहाँ तक कहा है कि समस्त वेदों की उपासना, तप, जप एवं अनुष्ठान इस ज्ञान यज्ञ के सोलहवें हिस्से की भी बराबरी नहीं कर सकते हैं । इसलिए इस वृत्तांत को आगे सुनने के लिए क्षेत्र के भक्त अधिक से अधिक संख्या में पहुंचे और भागवत कथा ज्ञान यज्ञ का श्रवण करें।




