उत्तराखण्ड

(बड़ी खबर) लालकुआं में संगीत मय भव्य राम कथा का हवन–यज्ञ व भंडारे के साथ समापन ।।

लालकुआं में संगीत मय भव्य राम कथा का हवन–यज्ञ व भंडारे के साथ समापन
लालकुआं। राधे–राधे सेवा समिति के तत्वावधान में आयोजित संगीत मय भव्य श्रीराम कथा का आज विधिवत हवन–यज्ञ एवं विशाल भंडारे के साथ समापन हो गया। समापन अवसर पर हजारों की संख्या में पहुंचे श्रद्धालुओं ने कथा पंडाल में पहुंचकर कथा व्यास डॉ. पंकज मिश्र ‘मयंक’ से आशीर्वाद प्राप्त किया।


कार्यक्रम के दौरान व्यास डॉ. पंकज मिश्र मयंक ने कथा पंडाल में भोग अर्पित कर भंडारे का शुभारंभ कराया। इससे पूर्व प्रातः 8 बजे से दोपहर 12 बजे तक विशाल हवन–यज्ञ का आयोजन किया गया, जिसमें सैकड़ों श्रद्धालुओं ने आहुतियां देकर धर्मलाभ अर्जित किया।

यह भी पढ़ें 👉  बड़ी खबर (देहरादून)शासन ने किए इस विभाग में बंपर तबादले ।।


इस अवसर पर राधे–राधे सेवा समिति के अध्यक्ष संजीव शर्मा, जीवन कबड़वाल सहित समिति के सभी पदाधिकारियों ने सफल आयोजन के लिए श्रद्धालुओं व सहयोगियों के प्रति आभार व्यक्त किया। कार्यक्रम में यजमान के रूप में

रामस्वरूप विश्वकर्मा, समिति अध्यक्ष संजीव शर्मा के साथ कुलदीप मिश्रा, रीना मिश्रा, सुभाष नागर, जीवन कबड़वाल, हरीश नैनवाल, राजेंद्र अग्निहोत्री, वी.एन. दुबे, शैलेंद्र राठौड़, पंकज सिंह, भोलाराम, अनिल सिंह, बैरिस्टर राय, दिलीप

यह भी पढ़ें 👉  बड़ी खबर(देहरादून)अंकिता भंडारी केस से संबंधित सोशल मीडिया पर फैलाए जा रहे भ्रामक तथ्यों के संबंध में पुलिस का स्पष्टीकरण ।

सिंह, बी.एन. शर्मा, ओ.पी. अग्निहोत्री, राजेंद्र पंत, रमाकांत, राजेश मिश्रा, कौशल किशोर, धर्मवीर मौर्या, दुर्गेश शुक्ला, पवन तिवारी, अशोक पाठक, आकाश माथुर, दीपक चतुर्वेदी, शैलेंद्र सिंह, भुवन रूवाली, अनिल कनौजिया, सर्वेश गंगवार

, अनुज शर्मा सहित बड़ी संख्या में गणमान्य लोग उपस्थित रहे।


महिला टीम की ओर से गुड़िया शाह, ऋतु छाबड़ा, रज्जो देवी, मंजीत कौर, सोनी मौर्या, वैशाली मौर्या, पूर्णिमा कश्यप, पूजा कश्यप, पूजा गुप्ता, रोशनी सिंह, रुचि शाह, दीपिका रस्तोगी, रुचि मौर्या एवं निक्की मौर्या ने सक्रिय भूमिका निभाई। वहीं चरण पादुका सेवा में श्री शिव शक्ति सेवा दल से ओमपाल कश्यप, विक्की कश्यप, शिमरन कश्यप, अंजू कश्यप व धीरज सिंह सहित अनेक सेवादार जुटे रहे।
समापन अवसर पर भारी संख्या में श्रद्धालु एवं रामभक्तों की उपस्थिति से कथा पंडाल भक्ति और श्रद्धा के रंग में सराबोर नजर आया।

Ad Ad
To Top