राज्यपाल गुरमीत सिंह और कैबिनेट मंत्री गणेश जोशी 10 अक्टूबर को पंतनगर विश्वविद्यालय में होंगे शामिल, कृषि कुंभ मेले का करेंगे शुभारंभ
पंतनगर-: गोविंद बल्लभ पंत कृषि एवं प्रौद्योगिकी विश्वविद्यालय, पंतनगर में आयोजित होने जा रहे भव्य कृषि कुंभ मेले में शुक्रवार, 10 अक्टूबर को प्रदेश के दो शीर्ष अतिथि—महामहिम राज्यपाल ले.ज. (सेनि.) गुरमीत सिंह और प्रदेश के कृषि एवं कृषक कल्याण, सैनिक कल्याण, ग्राम्य विकास मंत्री तथा जनपद प्रभारी मंत्री गणेश जोशी—शिरकत करेंगे।
प्राप्त कार्यक्रम के अनुसार महामहिम राज्यपाल गुरमीत सिंह 10 अक्टूबर को दोपहर 12:15 बजे जौलीग्रांट एयरपोर्ट से हवाई जहाज द्वारा प्रस्थान कर 01:00 बजे पंतनगर एयरपोर्ट पहुंचेंगे। वहां से वे कार द्वारा 01:10 बजे तराई भवन गेस्ट हाउस पहुंचेंगे, जहां उनका समय 02:10 बजे तक आरक्षित रहेगा। इसके पश्चात वे 02:10 बजे गांधी ऑडिटोरियम पंतनगर विश्वविद्यालय पहुंचेंगे और 02:13 बजे से 03:55 बजे तक कृषि कुंभ कार्यक्रम में प्रतिभाग करेंगे। तत्पश्चात महामहिम 03:55 बजे पंतनगर एयरपोर्ट के लिए प्रस्थान कर 04:10 बजे देहरादून के लिए रवाना होंगे।
वहीं, कृषि एवं कृषक कल्याण मंत्री गणेश जोशी भी दो दिवसीय जनपद भ्रमण पर हैं। वे 9 अक्टूबर की शाम 08:00 बजे एनेक्सी अतिथि गृह, पंतनगर पहुंचकर रात्रि विश्राम करेंगे। अगले दिन 10 अक्टूबर को 10:55 बजे अतिथि गृह से प्रस्थान कर वे कृषि कुंभ मेले के उद्घाटन समारोह में शामिल होंगे। कार्यक्रम में भाग लेने के पश्चात मंत्री 12:30 बजे पंतनगर से कार द्वारा देहरादून के लिए प्रस्थान करेंगे।
कृषि कुंभ मेले में दोनों ही अतिथियों की उपस्थिति को लेकर प्रशासन ने तैयारियां पूर्ण कर ली हैं। विश्वविद्यालय परिसर में सुरक्षा व्यवस्था के साथ-साथ आगंतुकों के स्वागत की व्यापक तैयारियां की गई हैं।

