उत्तराखण्ड

बड़ी खबर(गांव की सरकार) यहां सेक्टर मजिस्ट्रेटों की हुई तैनाती।।

Ad

Uttarakhand city news Almora जिला मजिस्ट्रेट आलोक कुमार पाण्डेय ने बताया कि त्रिस्तरीय पंचायत सामान्य निर्वाचन-2025 के सफल संचालन के लिए जोनल मजिस्ट्रेटों एवं सैक्टर मजिस्ट्रेटों की नियुक्ति की गयी है। उन्होंने बताया कि विकासखण्ड सल्ट के चमकना में पूर्व में नियुक्त जोनल मजिस्ट्रेट प्रधानाचार्य राजकीय पॉेलीटैक्निक सल्ट के राकेश सिंह के स्थान पर वर्तमान में विभागाध्यक्ष (बेसिक साइंस) राजकीय पॉलीटैक्निक सल्ट जितेन्द्र गिरी, विकासखण्ड हवालबाग के गुरना में पूर्व में नियुक्त जोनल मजिस्ट्रेट अधीक्षण अभियन्ता यांत्रिक शाख उत्तराखण्ड पेयजल निगम चमन लाल के स्थान पर वर्तमान में असि0 प्रोफेसर सोबन सिंह जीना परिसर डॉ0 भुवन चन्द्र, विकासखण्ड भिकियासैंण के बाजन के सैक्टर बौली में पूर्व में नियुक्त सैक्टर मजिस्ट्रेट प्रसार सेवा अधिकारी उद्यान एवं खाद्य प्रसं0 उद्यान भवन चौबटिया अरूण कुमार विराटिया के स्थान पर वर्तमान में असि0 प्रोफेसर राजकीय महाविद्यालय कुणीधार मानिला डा0 गोरखनाथ, विकासखण्ड ताकुला के चनौदा के सैक्टर ढौनीगाढ़ में पूर्व में नियुक्त सहा0 अभियन्ता ग्रामीण निर्माण विभाग प्रखण्ड अल्मोड़ा धीरज कुमार जोशी के स्थान पर सहा0 अभियन्ता उत्तराखण्ड पेयजल निगम, अल्मोड़ा मोहिन्दर सिंह बिष्ट एवं विकासखण्ड सल्ट के क्वैरला के सैक्टर कुन्हील में पूर्व में नियुक्त सैक्टर मजिस्ट्रेट अपर सहा0 अभियन्ता प्रान्तीय खण्ड लो0नि0वि0, रानीखेत उमेश लाल साह के स्थान पर वर्तमान में असि0 प्रोफेसर राजकीय महाविद्यालय कुणीधार मानिला के डॉ0 नरेश लाल को नियुक्त किया गया है।
उन्होंने नियुक्त जोनल/सैक्टर मजिस्ट्रेटों को निर्देश दिये है कि वे अपने क्षेत्र में आदर्श आचार संहिता के अनुपालन एवं निर्वाचन सम्बन्धी निर्गत किये जाने वाले अन्य आदेशों का अनुपालन सुनिश्चित करवायेंगे।

To Top