उत्तराखण्ड

बड़ी खबर(सरकारी रोजगार) 250 पदों के लिए अप्रेंटिस भर्ती. आठवीं से 12 वीं तक के लिए भर्ती ही भर्ती ।।

रोजगार समाचार पटियाला लोकोमोटिव वर्क – Patiala Locomotive Work – में 250 अपरेंटिस Apprentice के लिए युवा बेरोजगारों से आवेदन पत्र आमंत्रित किए हैं आवेदन करने वालों के लिए आवेदन कर्ता संस्थान की
वेबसाइट https://plw.indianrail ways.gov.in/पर जाकर अपना आवेदन पत्र जमा कर सकते हैं ।

यह भी पढ़ें 👉  बड़ी खबर(उत्तराखंड) भारी बारिश का असर होटल एसोसिएशन ने आज पर्यटकों को निशुल्क रहने की करी व्यवस्था, ग्राउंड जीरो पर पहुंचे डीएम ।।

आयु सीमा : 18 – 24 वर्ष
कार्यस्थल : पटियाला – पंजाब
आवेदन शुल्क : अन्य सभी अभ्यर्थी: रु. 100/-

एससी/एसटी/महिला/पीडब्ल्यूडी उम्मीदवारः छुट
वेतनमान : रु. 7,000 – 8,050/- प्रति माह ,शैक्षिक योग्यता : 08वीं, 12वीं एससी/एसटी/महिला/पीडब्ल्यूडी उम्मीदवारः छुट
भुगतान का तरीकाः ऑनलाइन

यह भी पढ़ें 👉  बड़ी खबर(देहरादून) सीएम धामी से मिले राजकीय शिक्षक संघ के पदाधिकारी. मिला यह आश्वासन ।।

आवेदन कैसे करें : इच्छुक और योग्य उम्मीदवार पटियाला लोकोमोटिव वर्क की आधिकारिक वेबसाइट plw.indianrailways.gov.in पर 07-अक्टूबर-2024 से 06-नवंबर-2024 तक ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं।
चयन प्रकिया : चयन योग्यता, साक्षात्कार के आधार पर पर आधारित होगा।

यह भी पढ़ें 👉  बड़ी खबर (देहरादून)अब शिक्षा विभाग ने सभी स्कूलों को जारी किये यह निर्देश ।।

ऑनलाइन आवेदन करने की प्रारंभिक तिथि: 07- अक्टूबर-2024
ऑनलाइन आवेदन करने की अंतिम तिथि: 06- नवंबर-2024
आवेदन शुल्क भुगतान की अंतिम तिथि: 12- नवंबर-2024

Ad
To Top