उत्तराखण्ड

(बड़ी खबर)मालगाड़ी पटरी से उतरी लालकुआं से स्पाट रवाना ।।

रेलवे से बड़ी खबर आ रही है इज्जत नगर मंडल के बदायूं कासगंज रेलखंड के उझानी बितरोई के बीच मालगाड़ी के पटरी से उतरने की खबर आ रही है घटना की सूचना मिलने के बाद लालकुआं से स्पाट रवाना कर दी गई है।
आ रही खबरों के अनुसार घटना करीब 9: बजे के समीप की बताई जा रही है जब उझानी बितरोई स्टेशनों के मध्य एक खाली मालगाड़ी पटरी पर जानवर के टकरा जाने के चलते पटरी से उतर गई है। इस घटना के बाद मुख्य मार्ग पर आवागमन पूरी तरह से बाधित हो गया है घटना की सूचना मिलने के बाद रेल का प्रशासनिक अमला घटना स्थल पर रवाना हो गया है जबकि लालकुआं से भी रेल को उठाने वाली स्पाट को रवाना कर दिया गया है ।

Ad Ad
To Top