GM उदय बोरवणकर करेंगे लालकुआं और काठगोदाम रेलवे स्टेशनों का निरीक्षण — लालकुआं में RPF की नई बैरक का भी उद्घाटन
पूर्वोत्तर रेलवे के महाप्रबन्धक श्री उदय बोरवणकर 16 नवम्बर 2025 को इज्जतनगर–काठगोदाम खण्ड का दौरा करेंगे। अपने कार्यक्रम के तहत वे आज लालकुआं रेलवे स्टेशन और काठगोदाम रेलवे स्टेशन का विस्तृत निरीक्षण करेंगे।
लालकुआं रेलवे स्टेशन का निरीक्षण और RPF बैरक का उद्घाटन
महाप्रबन्धक सबसे पहले लालकुआं रेलवे स्टेशन का निरीक्षण करेंगे। यहाँ वे
यात्री सुविधाएँ,
स्वच्छता व्यवस्था,
सुरक्षा प्रबंधन,
प्लेटफॉर्म एवं यार्ड कार्यों
की समीक्षा करेंगे।
इसके बाद वे स्टेशन परिसर में निर्मित नई रेलवे सुरक्षा बल (RPF) बैरक का उद्घाटन करेंगे, जिससे सुरक्षा कर्मियों को उन्नत आवासीय सुविधाएँ उपलब्ध होंगी।
काठगोदाम रेलवे स्टेशन का निरीक्षण
इसके बाद श्री बोरवणकर काठगोदाम रेलवे स्टेशन पहुँचकर स्टेशन विकास कार्यों और अमृत भारत स्टेशन योजना के तहत चल रहे आधुनिकीकरण को परखेंगे। निरीक्षण में वे
यात्री सुविधाएँ,
सर्कुलेशन एरिया,
पार्किंग व्यवस्था,
भवन निर्माण कार्य
और
सुरक्षा एवं ऑपरेशन प्रणाली
की विस्तृत जांच करेंगे।
दोनों स्टेशनों पर विकास कार्यों की प्रगति मुख्य फोकस
पूर्वोत्तर रेलवे प्रशासन के अनुसार GM का यह दौरा दोनों स्टेशनों पर चल रहे विकास और निर्माण कार्यों की गति बढ़ाने, यात्रियों को बेहतर सुविधाएँ देने और सुरक्षा व्यवस्था को मजबूत करने के उद्देश्य से है।




