Uttarakhand city बड़ी खबर आ रही है बांध प्रशासन ने बैराज के गेट खोलने का निर्णय लिया है जिस़से नदी के किनारे रहने वाले लोगों को सतर्कता बरतने का आह्वान किया है।
प्रबंधन’ सिंगोली भटवारी जल विद्युत परियोजना बैराज स्थित, कुंड’ के द्वारा 08, जनवरी , 2026 गुरुवार* को सिंगोली भटवारी जल विद्युत परियोजना के कुंड बैराज से सुबह 09:00 बजे से लेकर दोपहर 03:00 बजे तक सभी गेटों से पानी छोड़ा जाएगा l यहां लगाए गए रेडीयल गेट्स की maintenance ओर सिल्ट फ्लैशिंग हेतु ऐसा किया जाना अति आवश्यक है। जिस वजह से मंदाकिनी नदी का जल स्तर एवं जल प्रवाह और अधिक बढ़ेगा l
नदी के आसपास रह रहे लोगों को इस विषय में सचेत किया जाता है, कि वे लोग ना ही तो स्वयं तथा ना ही अपने मवेशियों को नदी की ओर जाने दें।
इस दौरान खनन कार्य कर रही संस्था या व्यक्ति जो नदी क्षेत्र में मशीनों या जानवरों का प्रयोग कर रहे हैं, वे भी इस संदेश का संज्ञान लेते हुए स्वयं एवं अपनी मशीनों/जानवरों को सुबह 09:00 बजे से लेकर दोपहर 03:00 बजे तक नदी क्षेत्र से दूर रखने के निर्देश दिए हैं । रुद्रप्रयाग न्यूज़




