उत्तराखण्ड

बड़ी खबर (उत्तराखंड) ऑरेंज अलर्ट,फिर से इस जनपद में स्कूल आंगनबाड़ी केंटो में अवकाश, डीएम ने जारी किए निर्देश ।।

मौसम अपडेट

Uttarakhand city news उत्तराखंड में भारी बरसात का दौर जारी है लगातार भारी बरसात के बीच जनजीवन अस्थि व्यस्त है इन सबके बीच बड़ी खबर आ रही है जिला प्रशासन ने भारी बरसात को देखते हुए उत्तरकाशी जिले में सोमवार को स्कूल-कॉलेज बंद, मौसम विभाग का ऑरेंज अलर्ट जारी

उत्तरकाशी, 24 अगस्त। भारत मौसम विज्ञान विभाग, देहरादून द्वारा जारी पूर्वानुमान के अनुसार 24 और 25 अगस्त को जनपद में कहीं-कहीं भारी से बहुत भारी वर्षा, गरज-चमक और अति तीव्र से अत्यंत तीव्र दौर की सम्भावना व्यक्त की गई है। इसके मद्देनज़र जिला प्रशासन ने एहतियाती कदम उठाते हुए सोमवार, 25 अगस्त को जनपद के सभी शासकीय, गैर शासकीय, निजी विद्यालयों (कक्षा 1 से 12 तक) एवं आंगनबाड़ी केन्द्रों में अवकाश घोषित कर दिया है।

यह भी पढ़ें 👉  बड़ी खबर(उत्तराखंड)इस दिन बंद होंगे केदारनाथ धाम के कपाट. श्रद्धालुओं का टूटा रिकॉर्ड ।।

प्रशासन ने बताया कि धराली और हर्षिल क्षेत्र में हाल ही में आपदा की घटनाएं घटित हुई हैं तथा स्यानाचट्टी में जलभराव की स्थिति बनी हुई है। राहत-बचाव कार्य जारी है और राष्ट्रीय राजमार्ग को सुचारू बनाने का प्रयास भी प्रगति पर है। भारी वर्षा से नदी-नालों का जलस्तर बढ़ने और पैदल रास्तों व सड़कों के प्रभावित होने की सम्भावना को देखते हुए यह निर्णय लिया गया है।

यह भी पढ़ें 👉  बड़ी खबर(उत्तराखंड) इन क्षेत्रों में नहीं बिकेगा पटाखा, आदेश जारी।।

मुख्य अधिशासी अधिकारी, जिला आपदा प्रबन्धन प्राधिकरण एवं अपर जिलाधिकारी उत्तरकाशी ने आदेश जारी कर कहा कि विद्यार्थियों की सुरक्षा सर्वोपरि है, इसलिए सभी विद्यालय एवं आंगनबाड़ी केन्द्र एक दिन बंद रहेंगे।

यह भी पढ़ें 👉  बड़ी खबर(देहरादून) शासन के कड़े निर्देश,छात्र-छात्राओं से गैर-शैक्षिक कार्य करवाया तो कार्रवाई तय ।।

प्रशासन ने लोगों से अपील की है कि मौसम विभाग द्वारा जारी अलर्ट को ध्यान में रखते हुए सतर्क रहें और अनावश्यक यात्रा से परहेज करें।

Ad
To Top