देहरादून
दिल्ली राजस्थान के बाद अब उत्तराखंड में नाइट कर्फ्यू लगाने के निर्देश आज मुख्य सचिव ने जारी कर दिए हैं जिसके तहत अब रात्रि 11:00 से सुबह 5:00 तक समस्त गतिविधियां अति आवश्यक की को छोड़कर ठप रहेंगी जिसके आज निर्देश जारी हो गए हैं।
कोविड-19 के New Variant B.1.1.529 Omicron’ को World Health Organization (WHO) ने Variant of Concern (VoC) घोषित किया है जो कि तेजी से फैलने की क्षमता रखता है।
इस सन्दर्भ में स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण मंत्रालय, भारत सरकार द्वारा दिनांक 21 दिसम्बर, 2021 को दिशा-निर्देश जारी किए गए है। उक्त दिशा-निर्देशों के क्रम में राज्य सरकार द्वारा पूर्व में जारी अपने आदेश संख्या: 833/ USDMA/792 (2020) दिनांक 25 दिसम्बर, 2021 में निम्नानुसार संशोधन किए जाते हैं: