उत्तराखण्ड

रेलवे से बड़ी खबर-: रेलवे ने लगाया त्योहारी झटका, काठगोदाम देहरादून के मध्य यह ट्रेन रहेगी निरस्त यात्रा से पूर्व पढ़ें पूरी खबर।

बरेली 24 अक्टूबर,
उत्तर रेलवे के मुरादाबाद मंडल के हरिद्वार-लक्सर स्टेशनों के मध्य दोहरीकरण कार्य के परिप्रेक्ष्य में लक्सर स्टेशन पर 24 एवं 25 अक्टूबर, 2021 को प्री-इंटरलाॅक एवं 26 से 29 अक्टूबर, 2021 तक नाॅन-इंटरलाॅक कार्य के लिये ब्लाॅक दिये जाने के कारण गाड़ियों का निरस्तीकरण, शार्ट टर्मिनेशन/शार्ट निम्नवत् किया जायेगा:-

निरस्तीकरण-

  • काठगोदाम से 26, 27 एवं 29 अक्टूबर, 2021 को चलने वाली 02092 काठगोदाम-देहरादून विशेष गाड़ी निरस्त रहेगी।
  • देहरादून से 26, 27 एवं 29 अक्टूबर, 2021 को चलने वाली 02091 देहरादून-काठगोदाम विशेष गाड़ी निरस्त रहेगी।
यह भी पढ़ें 👉  बड़ी खबर(उत्तराखंड) अप्रेंटिस मेला.मिलेगा इन युवाओं को रोजगार।।

शार्ट टर्मिनेशन-

  • काठगोदाम से 27 अक्टूबर, 2021 को चलने वाली 04125 काठगोदाम-देहरादून विशेष गाड़ी नजीबाबाद में शार्ट टर्मिनेट होगी।

शार्ट ओरिजिनेशन-

  • देहरादून से 26 एवं 28 अक्टूबर, 2021 को चलने वाली 04126 देहरादून-काठगोदाम विशेष गाड़ी नजीबाबाद से चलायी जायेगी। पूर्वोत्तर रेलवे के इज्जतनगर मंडल के काठगोदाम स्टेशन पर भारी वर्षा से शंटिग नेक ब्लाॅक हो जाने के कारण गाड़ी सं. 05381/05370 लालकुंआ-कासगंज- लालकुआं विशेष गाड़ी का मेन्टेनेन्स डेमू शेड, कलट्टरबकगंज में अस्थाई रूप से किये जाने फलस्वरूप इस गाड़ी का शार्ट टर्मिनेशन/शार्ट ओरिजिनेशन इज्जतनगर स्टेशन पर किया जायेगा।
  • 05381 कासगंज-लालकंुआ विशेष गाड़ी 25 से 27 अक्टूबर, 2021 तक इज्जतनगर स्टेशन पर शार्ट टर्मिनेट होगी। यह इज्जतनगर से लालकुंआ के मध्य निरस्त रहेगी।
  • 05370 लालकुंआ-कासगंज विशेष गाड़ी 26 से 28 अक्टूबर, 2021 तक इज्जतनगर से शार्ट आरिजिनेट होगी। यह गाड़ी लालकुंआ से इज्जतनगर के मध्य निरस्त रहेगी।
Ad
To Top