, देहरादून-: uttakhand city news.com शिक्षा विभाग से बड़ी खबर आ रही है निदेशक प्रारम्भिक शिक्षा द्वारा सहायक अध्यापक प्राथमिक के रिक्त पदों को भरे जाने हेतु जनपद स्तर पर गतिमान भर्ती प्रक्रिया को लेकर नया आदेश जारी किया है नए जारी आदेश के अनुसार निदेशक प्राथमिक शिक्षा रघुनाथ लाल आर्य द्वार जनपद स्तर पर सहायक
अध्यापक प्राथमिक के रिक्त पदों को भरे जाने हेतु गतिमान भर्ती प्रक्रिया के तहत 18 अगस्त, को द्वितीय कांउसलिंग आयोजित करायी गयी, जहां भिन्न-भिन्न जनपदों में नियुक्ति पत्र वितरित किये गये तथा नियुक्ति पत्रों के अभ्यर्थियों को आवंटित विद्यालय में कार्यभार ग्रहण करने हेतु समय-सीमा निर्धारित की गयी, जो सम्भवत 15 एवं 16 सितम्बर, 2024 को समाप्त हो जायेगी। वर्तमान में राज्य में अत्यधिक वर्षा के कारण विभिन्न जनपदों में सड़क मार्ग अवरूद्ध हो हो गये है तथा राज्य आपदा प्रबन्धन द्वारा दिनांक 12 तथा 13 सितम्बर, 2024 को विद्यालयों में अवकाश घोषित किया गया था।इन परिस्थितियों को देखते हुए नवनियुक्त सहायक अध्यापकों को आवंटित विद्यालय में कार्यभार ग्रहण करने हेतु एक सप्ताह का अतिरिक्त समय प्रदान किया जाता है। इसके बाद कोई समयवृद्धि प्रदान नहीं की जायेगी।