अन्य

(रेलवे से बड़ी खबर) करीब 4:15 घंटा रेलवे आरक्षण. Internet booking सहित यह सुविधा रहेगी बाधित।।

रेलवे से बड़ी खबर आ रही है Uttrakhand City news.com 19 जुलाई की मध्‍यरात्रि 11.45 बजे से तड़के 04.15 बजे तक दिल्ली पी.आर.एस. सेवाएं अस्थाई रूप से स्थगित रहेगी आ रही खबरों के अनुसार यह रुकावट स्थिर और गतिशील डेटाबेस संपीड़न कार्य हेतु हो रहा है जिसके तहत दिल्ली पी.आर.एस. की सभी Uttrakhand City news.com सेवाएं,अर्थात,आरक्षण,निरस्तीकरण ,चार्टिंग, पूछताछ सेवा ,इंटरनेट बुकिंग तथा ई.डी.आर सेवाएं दिनांक 19 जुलाई की मध्यरात्रि 11.45 बजे से 20. जुलाई को तड़के 04.15 बजे तक लगभग 04.30 घंटे तक उपलब्ध नहीं रहेंगी।

Ad
To Top