उत्तराखण्ड

(रेलवे से बड़ी खबर) काठगोदाम लखनऊ. Express. टनकपुर सिंगरौली, टनकपुर शक्तिनगर. देहरादून हावड़ा एक्सप्रेस ट्रेन कई दिन रहेगी निरस्त यात्रा से पहले हो अपडेट ।।

रेलवे से बड़ी खबर आ रही है मुरादाबाद मण्डल के शाहजहांपुर -लखनऊ एवं रोजा-सीतापुर सिटी डबल रेल लाइन रेलखंड में रोजा स्टेशन पर यार्ड रिमॉडलिंग कार्य के चलते 7.जुलाई से दिनांक 05 अगस्त तक प्री नॉन इण्टरलॉकिंग एवं नॉन इण्टरलॉकिंग ब्लॉक के कारण अनेक रेल गाड़ियों का निरस्तीकरण किया गया है जबकि अनेक रेलगाड़ी रीशेड्यूल करके चलाई जाएगी जिसके चलते उत्तराखंड से चलने वाली कई रेल गाड़ियों के संचालन पर भी असर पड़ेगा रेलवे की जारी विज्ञप्ति के अनुसार ट्रेन संख्या 15043 लखनऊ काठगोदाम एक्सप्रेस भी इस प्री नॉन इंटर लॉकिंग के चलते दिनांक 21.07.24, 22.07.24, 24.07.24, 25.07.24, 26.07.24, 28.07.24, 29.07.24, 31.07.24, 01.08.24, 02.08.24, 04.08.24 तक निरस्त रहेगी जबकि 15044 काठगोदाम लखनऊ जंक्शन एक्सप्रेस ट्रेन 22.07.24, 23.07.24, 25.07.24, 26.07.24, 27.07.24, 29.07.24, 30.07.24, 01.08.24, 02.08.24, 03.08.24, 05.08.24 को निरस्त रहेगी इसके अलावा 15073 सिंगरौली टनकपुर एक्सप्रेस ट्रेन SGRL-TPU दिनांक 01.08.24, 03.08.24, 06.08.24 तथा 15075 शक्ति नगर टनकपुर एक्सप्रेस ट्रेन। SKTN-TPU दिनांक Uttrakhand City news.com 31.07.24, 02.08.24, 04.08.24, 05.08.24 को एवं 15076 TPU-SKTN टनकपुर शक्तिनगर एक्सप्रेस ट्रेन 30.07.24, 01.08.24, 03.08.24, 04.08.24 को निरस्त रहेगी साथ ही 15074. TPU-SGRL टनकपुर सिंगरौली एक्सप्रेस ट्रेन दिनांक 31.07.24, 02.08.24, 05.08.24 को अपने स्टेशन से रवना नहीं हो सकेगी। रेलवे के अनुसार हावड़ा से देहरादून को जाने वाली 12369 एक्सप्रेस ट्रेन 31 जुलाई 1 अगस्त 3 अगस्त 4 अगस्त को शॉर्ट टर्मिनेट करते हुए लखनऊ से संचालित की जाएगी Uttrakhand City news.com जबकि 12370 देहरादून हावड़ा एक्सप्रेस ट्रेन 1 अगस्त 2 अगस्त 4 अगस्त 5 अगस्त को शॉर्ट ओरिजेनट करते हुए लखनऊ से हावड़ा को प्रस्थानकरेगी जबकि 12327 हावड़ा देहरादून एक्सप्रेस ट्रेन 2 अगस्त को लखनऊ में ओरिजिनेट होगी वही 12328 हावड़ा देहरादून एक्सप्रेस 3 अगस्त को लखनऊ से शॉर्ट ओरिजिनेट की जाएगी।।

यह भी पढ़ें 👉  (बड़ी खबर)उत्तराखंड अधीनस्थ सेवा चयन आयोग समूह(ग )सीधी भर्ती सहायक अध्यापक पदों के लिए भर्ती विज्ञापन जारी।।
Ad
To Top