Uttarakhand city news Kathgodam रेलवे से बड़ी खबर आ रही है रेल प्रशासन द्वारा उत्तर रेलवे के लखनऊ मंडल के कानपुर पुल बायाँ किनारा-कानपुर सेंट्रल के मध्य ब्रिज सं. 110 पर इंजीनियरिंग कार्य हेतु ब्लॉक दिये जाने के कारण पूर्व में निरस्त, शार्ट टर्मिनेट/शार्ट ओरिजिनेट एवं पुनर्निर्धारित कर चलने वाली निम्नलिखित गाड़ियों का संचालन बहाल कर दिया गया है। यह गाड़ी अपने निर्धारित समयावधि से चलाई जाएगी ।
- कानपुर सेंट्रल से चलने वाली 12209 कानपुर सेंट्रल-काठगोदाम गरीबरथ एक्सप्रेस का शार्ट ओरिजिनेशन समाप्त कर 29 अप्रैल, 2025 से अपने निर्धारित स्टेशन कानपुर सेंट्रल से चलाई जायेगी।
– काठगोदाम से चलने वाली 12210 काठगोदाम-कानपुर सेंट्रल गरीबरथ एक्सप्रेस का शार्ट टर्मिनेशन समाप्त कर 28 अप्रैल, 2025 से अपने निर्धारित स्टेशन कानपुर सेंट्रल में यात्रा समाप्त करेगी।
